मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
मुंगेर: गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को एडीआर भवन एवं कोर्ट परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक गुप्ता ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता ही सेवा है का संदेश आमजनों को दिया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाया गया है जिसे हम लोगों को अपने आप में उतारने की आवश्यकता है।
व्यक्तिगत स्तर पर स्वच्छता को अपना कर ही हम लोग इस अभियान को सफल बना सकते हैं। इस अवसरर पर प्रधान न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अविनाश कुमार द्वितीय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम प्रवाल दत्ता, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय रूंपा कुमारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से कोर्ट परिसर में झाड़ू लगाया।
न्यायाधीशों ने प्लास्टिक सामग्री उपयोग पर तीखी प्रक्रिया जाहिर कर कहा इसका इस्तेमाल लोगों ने अपने जीवन शैली, व्यवहार में अपनाया है जिसमें परिवर्तन लाना हम सभी का कर्तव्य है। संकल्प शक्ति के माध्यम ही हम लोग अपने जीवन से प्लास्टिक से बने सामग्रियों का इस्तेमाल करना समाप्त कर सकते हैं जो आने वाले पीढि़यो के लिए और हम लोगों के स्वच्छता,स्वस्थ्य जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।