जमुई: जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 155 वीं जयंती पर स्वच्छता चैंपियंस को किया सम्मानित।
जमुई के जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा तथा पुलिस कप्तान चंद्र प्रकाश ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 155वीं जयंती के अवसर पर समाहरणालय के प्रांगण अवस्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया l
गांधी जयंती की अवसर पर जिलाधिकारी ने संवाद कक्ष में स्वच्छता ही सेवा है 2024 के आलोक में सम्मान समारोह क़ी शुरुआत दीप प्रज्वलित कर कियाlइस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था स्वच्छता राजनीतिक स्वतंत्रता से भी अधिक महत्वपूर्ण है l उनके इस विचार को साकार करने के लिए स्वच्छता ही सेवा है अभियान की शुरुआत की गई l इस अभियान का उद्देश्य न केवल हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाना है बल्कि स्वच्छता को हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना भी हैं l इसलिए आज यह दिन हमारे लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि आज हम स्वच्छता ही सेवा समारोह अभियान 2024 मना रहे है l
जिलाधिकारी ने कहा कि यहां उपस्थित सभी क़ी सक्रिय भागीदारी ने इस अभियान को सफल बनाया है l विभिन्न स्थानों पर जन भागीदारी और जागरूकता के माध्यम से रेलियाँ, कार्यशालाएं और स्वच्छता पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए l स्वच्छता के लिए नागरिकों ने श्रमदान किया l तथा सफाई मित्रों के स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा का भी ध्यान दिया गया lजिलाधिकारी के द्वारा इस अभियान के सम्मान समारोह में उन सभी स्वच्छता चैंपियंस को सम्मानित किया गया जिन्होंने स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य किया है l इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को स्वच्छता ही सेवा है क़ी शपथ दिलाई गई l
इस सम्मान समारोह में अपर समाहर्ता जमुई, उप विकास आयुक्त जमुई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जमुई, जिला परिवहन पदाधिकारी जमुई, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई समेत जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे l
Comments are closed.