समस्तीपुर:महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर जहाँगीरपुर पंचायत भवन परिसर में बुधवार को स्वच्छता अभियान चला कर उनके तैलचित्र पर किया गया फूल माला अर्पित।
जहाँगीरपुर पंचायत के मुखिया रुचि कुमारी की अध्यक्षता में गांधीजी के तैलचित्र पर किया गया माल्यापर्ण।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर प्रखंड क्षेत्र के जहाँगीरपुर पंचायत भवन परिसर में बुधवार को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चला कर पंचायत भवन परिसर की साफ-सफाई की और लाेागों को स्वच्छता का संदेश दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जहाँगीरपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती रुचि कुमारी ने गाँधी जी के आदर्शों पर प्रकाश डाला।तथा उनके द्वारा बताये गये आदर्शो का अनुशरण करने की अपील करते हुये उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का स्वच्छता का दर्शन अत्यंत व्यापक था।
इस व्यापकता को उन्होंने यह कह कर व्यक्त किया कि यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है,तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता है।यदि वह स्वस्थ नहीं है,तो वह स्वस्थ मनोदशा के साथ नहीं रह पायेगा।स्वस्थ मनोदशा से ही स्वस्थ चरित्र का विकास होगा।आगे उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही भगवान का वास होता है।हमें अपने आसपास की साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए।तथा कूड़ा-कचरा को कूड़ेदान में ही फेंकना चाहिए।
वही ग़ांधी जयंती कार्यक्रम समापन के बाद साथ ही मुखिया श्रीमती रुचि कुमारी की उपस्थिति में आम सभा का आयोजन किया गया।जिसमें वित्तीय विकासात्मक योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया।तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष की पूरक योजना एवं वित्तीय वर्ष-2025 व 2026 के लिये योजना का चयन किया गया।वही कार्यक्रम के मौके पर पैक्स अध्यक्ष चन्द्रभूषण कुमार गुप्ता,पंचायत सेवक रामचन्द्र पाल,लालबाबू,पीआरएस समीर कुमार,पंचायत लेखापाल,कार्यपालक सहायक,सहित पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments are closed.