पटना : व्हीलचेयर रग्बी फेडरेशन ऑफ इंडिया, रग्बी इंडिया एवं पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 30 सितंबर से 02 अक्तूबर 2024 तक मध्यप्रदेश के ग्वालियर में नवनिर्मित भारत के एकमात्र दिव्यांगजन हेतु स्टेडियम अटल बिहारी वाजपेयी ट्रेनिंग सेंटर फॉर डीजेबीलिटि स्पोर्ट्स में 6ठी राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया I प्रतियोगिता में बिहार टीम ने अपने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत तृतीय स्थान के लिए खेले गए मैच में कर्नाटक को 9-5 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया I
इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु को 14-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया I दूसरे सेमीफाइनल में बिहार टीम केरल से 9-11 से हार कर फाइनल से चूक गई I टीम के प्रशिक्षक कुमार आदित्य की रणनीति एवं कप्तान शैलेश कुमार सहित खिलाड़ी दीपक सिंह, राजीव, धीरज, दीपक, राकेश एवं राहुल दयाल के बेहतरीन प्रदर्शन से बिहार कांस्य पदक जीतने में सफल हुई I
टीम के साथ फिजियो डॉ. विवेक सिन्हा, टीम प्रबंधक ज्योति माला एवं खिलाड़ियों के साथ आए सहायक के अथक प्रयास से यह सम्भव हो सका I प्रतियोगिता का आयोजन जा रहा है I
बिहार से खिलाड़ी के रूप में शैलेश कुमार, राहुल दयाल, दीपक शर्मा, अमित सिंह, राजीव कुमार, दीपक कुमार, राजीव कुमार , धीरज कुमार सम्मिलित हैं I खिलाड़ियों के सहायक के रूप में अनुराज कुमार, मनीष कुमार, अरविंद किशोर एवं फिजियो-सह-डॉक्टर के रूप में डॉ. विवेक सम्मिलित हैं I टीम प्रबंधक के रूप में ज्योति माला एवं बिहार टीम के कोच के रूप में कुमार आदित्य टीम का हिस्सा हैI
बिहार टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए पूर्व निःशक्तता आयुक्त-सह-व्हीलचेयर रग्बी फेडरेसन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष शिवाजी कुमार, बिहार पैरा स्पोर्ट्स के सचिव संदीप कुमार, सुगंध नारायण, संतोष कुमार सिन्हा, लक्ष्मीकान्त कुमार, मधु श्रीवासतवा, मोती लाल, सुनिल कुमार, रीना देवी, आदि ने शुभकामनाएं दीं