पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर की विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया ।कांग्रेसियों ने ज्ञापन में पुष्कर य एक धार्मिक नगरी है और यहाँ पर साल भर तीर्थ यात्रियों की आवक रहती है ।पुष्कर शहर में आवारा गौ वंश की वजह से तीर्थ यात्रियों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है । जिससे कई दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग घायल हो रहे हैं।नगर परिषद द्वारा कुछ जानवरों को पकड़कर इतिश्री कर ली गई ।जबकि यहाँ वहाँ आवारा पशुओं पुष्कर आने वाले यात्रियों को घायल कर रहे हैं ।
वहीं बारिश के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों की वजह चिकित्सालय में भारी अव्यवस्थाओ व्याप्त है , मरीज़ों को राहत देने हेतु आज मौका निरीक्षण की आवश्यकता है ।पुष्कर क्षेत्र की सार्वजनिक विघुत व्यवस्था विशेष रूप से मुख्य बाजार व पुष्कर घाटी में रात भर अंधेरा रहता है ।यहाँ बन्द पड़ी रोड़ लाइटों को चालू करवाए । साथ ही पुष्कर शहर में जल वितरण की व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है ।जल वितरण पहले 48 घण्टे में होता था अब तो हद हो गई 72 घंटे या कहीं कहीं इलाकों में 96 घण्टे में हो रहा है ।
कुछ दिनों से गन्दा एवं दूषित पानी का वितरण हो रहा है ।जिससे कि पुष्कर में महामारी फैल सकती है । दूषित जल वितरण को तत्काल रोका जाए।पुष्कर नगर में विगत वर्षों में एक वी वी एन एल विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगवाये गये थे। उपभोक्ताओं के मीटर में रीडिंग बतायी जाती है ।लेकिन अधिकांश उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा औसतन रीडिंग के बिल भेजे जा रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को सही विद्युत उपभोग के बिल नही मिल रहे हैं ।
मुख्यतः हाई लेवल ब्रिज जो कि वर्तमान में नगर वासियों के अलावा श्रद्धालुओं के आवाजाही का मुख्य मार्ग है ब्रिज पर दरारें आने के कारण लगभग 25 दिनों से आवाजाही बंद कर दी रखी है। जिससे आम नागरिक परेशान हैं । मरम्मत करवाकर राहत दें। कांग्रेसियों ने सबसे बड़ा आरोप जड़ा कि नगर परिषद द्वारा कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य में भेदभाव किया जा रहा है। कांग्रेस के पार्षदों के वार्डों में विकास कार्य नहीं करवाया जा रहा है।
नगर परिषद को पाबंद किया जाए कि सभी वार्डों का सर्वांगीण विकास कार्य हो सके।पिछले वर्ष 2023-2024 के बजट में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुष्कर में वित्तीय घोषणा में पुष्कर के लिए विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु बजट आवंटन किया गया था। जिनमें से राजकीय चिकित्सालय से सब्जी मंडी व सब्जी मंडी से गर्ल्स स्कूल होते हुए वी आई पी रोड तक सड़क का निर्माण शेष है जबकि ठेकेदार द्धारा विगत छः माह पूर्व ही अन्य सड़कों का निर्माण कर दिया है। तथा साथ ही नया रंग जी मंदिर से जयपुर घाट तक परिक्रमा मार्ग का रोड़ भी बहुत ज्यादा खराब है परिक्रमा जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।कांग्रेसियों ने कहा कि समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो आन्दोलन किया जाएगा ।
ज्ञापन देने वालों में पुष्कर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष संजय जोशी, बाबूलाल दग्दी, बैद्यनाथ पाराशर, शरद वैष्णव, गोपाल तिलानिया, भागचंद दग्दी,आलोक भारद्वाज,ओमप्रकाश तिगाया, रविन्द्र नागौरा, जितेंद्र गहलोत,हुकुम सिंह आदि मौजूद थे।
Comments are closed.