जमुई:मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जिला संचालन समिति की अहम बैठक आयोजित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मृगांक शेखर सिंह/ जमुई:जिला संचालन समिति की बैठक में स्कीम की सूची पर बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद और निबंधन मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के संवाद कक्ष में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जिला संचालन समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए योजनाओं की प्राथमिकता सूची पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।

जमुई के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से शहर चकाचक होगा।शहर को खूबसूरत बनाने में इसकी अहम भूमिका होगी। संबंधित योजना से शहरी क्षेत्रों के विकास से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है। फिलहाल शहर में जो भी विकास कार्य दिख रहा है वह सभी इसी योजना की देन है।

अंकित स्कीम के तहत नगर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सड़क , नाला , पार्क , पार्किंग स्थल , स्ट्रीट लाइटिंग , हाई मास्ट लाइट , जल निकायों का जीर्णोद्धार , घाट का निर्माण आदि से संबंधित वांछित कार्य किए जाएंगे। सभी सदस्यों से प्राप्त योजनाओं की प्राथमिकता सूची के आधार पर प्राक्कलन तैयार किया जाएगा। योजनाओं की सूची पर प्रशासनिक स्वीकृति के बाद इसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। वहां से अनुमोदन मिलने के बाद इसे कार्य रूप दिया जाएगा।

बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना को नगरों का चेहरा बदलने वाला स्कीम करार दिया। उन्होंने योजना से संबंधित सूची पर विधि अनुरूप निर्णय लिए जाने का सुझाव दिया।

- Sponsored Ads-

जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना नगर के सौंदर्यीकरण के लिए अत्यंत प्रभावकारी स्कीम है। संबंधित बैठक में झाझा के विधायक दामोदर रावत , जमुई के विधायक श्रेयसी सिंह , सिकंदरा के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी , पुलिस कप्तान चंद्र प्रकाश , उप विकास आयुक्त सुमित कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी , एवं नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी आदि बैठक में उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-

Share This Article