रंजीत कुमार/मधेपुरा
जिला पदाधिकारी, मधेपुरा तरनजोत सिंह के अध्यक्षता में खेल कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच मधेपुरा, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा मधेपुरा, डीपीएम आईसीडीएस, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई मधेपुरा, कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, मधेपुरा आदि उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा खेल से संबंधित सभी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जिसमें मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत स्टेडियम निर्माण, खेल भवन-सह-व्यायामशाला भवन का निर्माण, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत में खेल क्लब का गठन, पंचायतों में खेल का मैदान एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों के पहचान हेतु खोज अभियान, खेलो इंडिया अवसंरचना, एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, खेलो इंडिया स्माल सेंटर मधेपुरा, गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र मधेपुरा, बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम तथा बी.एन मंडल आउटडोर स्टेडियम एवं राज्य स्तरीय बालक कबड्डी अंडर 17 बालक प्रतियोगिता की बिंदुवार चर्चा की गई जिसमें खेल विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा मधेपुरा को निर्देश दिया गया।
इस क्रम में खेल भवन सह व्यायामशाला हेतु खेल विभाग को प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। बी.पी मंडल इंडोर स्टेडियम मधेपुरा के नवीयन हेतु प्राक्कलन सहित प्रस्ताव भेजने तथा बी.एन मंडल आउटडोर स्टेडियम मधेपुरा से संबंधित प्रस्ताव को पुनः विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया।
साथ ही खेलो इंडिया अवसंरचना हेतु बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के कुलपति महोदय से वार्ता कर भूमि उपलब्धता हेतु अनुरोध करने तथा राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर 17 प्रतियोगिता में गठित उप समितियों के बैठक कर कार्य निष्पादन करने का भी निर्देश जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया।