अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) सोमवार को डीएम तथा एसपी के द्वारा दुर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था तथा तैयारी व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. डीएम अनिल कुमार व एसपी अमित रंजन ने भरगामा प्रखंड क्षेत्र के महथावा और जयनगर दुर्गा महारानी मंदिर पहुंचकर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर निरीक्षण किया. भीड़ नियंत्रण व प्रवेश व निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
डीएम ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान विभिन्न दुर्गा मंदिर परिसर एवं खासकर जयनगर में रावण दहन कार्यक्रम में उमड़ने वाली भीड़ नियंत्रण को लेकर की गयी तैयारियों को देखना था. उन्होंने वहां मंदिर के अध्यक्ष,सचिव सहित सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मेले में उमड़ने वाली भीड़ के नियंत्रण के लिए नियंत्रण कक्ष बनाने,श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास द्वार बनाने,दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए पड़ाव स्थल बनाने सहित पंडाल के अंदर पूरी सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस बल सहित संस्था के कार्यकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया.
उन्होंने कहा कि पूरे मेला अवधि के दौरान मंदिर परिसर सहित मुख्य चौक चौराहों पर भी ड्रोन कैमरा सहित सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन की टीम पूरे मेला पर नजर रखेंगी. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. मौके पर फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडेय,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,भरगामा बीडीओ शशि भूषण सुमन,सीओ निरंजन कुमार मिश्र,आरओ रविराज सिंह,थाना प्रभारी राकेश कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.