सिवान:अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों का हुआ स्वास्थ्य जांच

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

सिवान/जिरादेई: अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० अरुण कुमार के आदेशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जिरादेई अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में वृद्ध एवम वरिष्ठ नागरिकों का विशेष चिकित्सा परामर्श एवम जांच शिविर आयोजित कर सभी का स्वास्थ्य जांच किया गया।

 

स्वास्थ्य जांच के साथ साथ विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में आए हुए वृद्ध मरीजों का मधुमेह, रक्तचाप, हृदय गति, वजन, स्वास रोग एवम हृदय रोग से सम्बन्धित जांच किया गया। अस्पताल में आए हुए सभी वृद्ध एवं वरिष्ठ नागरिक कमरदर्द, घुटने का दर्द, कमजोरी, भूख नहीं लगने और श्रवण दोष के शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे।

- Sponsored Ads-

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० आफताब आलम ने बताया आज स्वास्थ्य जांच के दौरान आयोजित शिविर में कोई भी गंभीर बीमारियों से ग्रसित नहीं मिला। सभी मरीजों को बीमारियों से बचाव के उपाय एवम खान पान से संबंधित उचित सलाह दिया गया तथा जिन्हे स्वास्थ्य संबंधित परिशानी थी उन्हें जरूरत के अनुसार दवा का वितरण किया गया।

- Sponsored Ads-

Share This Article