: गिरफ्तार तस्कर अमित कुमार को विरासत में मिली गांजा तस्करी का कारोबार:
रंजीत कुमार/ मधेपुरा
मधेपुरा में 57 किलो गंजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,बरामद गांजे की अनुमानित कीमत आंकी जा रही 50 लाख, दरअसल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुरैनी थाना क्षेत्र के डुमरैल वार्ड संख्या 5 निवासी गंजा तस्कर अमित कुमार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्कर के पिता भी लंबे समय से गांजा की तस्करी के कारोबार में सामिल थे, गिरफ्तार तस्कर के पिता पर भी गांजा यानी मादक पदार्थ के तस्करी मामले में कई कांड दर्ज था।वहीं गांजा तस्कर पिता के गुजर जाने पर पुत्र ने तस्करी का कारोबार संभाल रखा था ।
लेकिन पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो गुप्त सूचना के आधार पर मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने तत्काल उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया जिस टीम में सामिल स्थानीय बीडीओ और थानेदार को सामिल किया गया वहीं गठित स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा तस्कर अमित कुमार को पुरैनी थाना क्षेत्र के डुमरैल वार्ड संख्या 05 से 57. 7 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी संदीप सिंह की माने तो प्रियोटी के आधार पर गांजा जैसे मादक पदार्थ का मूल्य निर्धारण होती है।
बहरहाल बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 50 लाख आंकी जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुरैनी थाना क्षेत्र में गांजा जैसे मादक पदार्थों की कारोबार धरल्ले से की जा रही है ।सूचना के बाबत उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया ।जिस टीम में सामिल पुरैनी थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 57. 7 किलो गांजा के साथ रंगे हाथों तस्कर अमित कुमार को थाना क्षेत्र के डुमरैल वार्ड संख्या 5 से गिरफ्तार किया है ।
उन्होंने बताया कि खासकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल मे आई बाढ़ के मद्देनजर बाढ़ का फायदा उठा कर गांजा तस्कर अमित अपना कारोबार खुलेआम कर रहे थे लेकिन जब पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई तो एक बड़ी कार्रवाई हुई जो मधेपुरा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है ।उन्होंने बताया कि यह तस्करी का तार अंतर जिला और अंतर राज्यो से जुड़ा है जिसका अनुसंधान चल रहा इसमें अन्य लोगों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा जिसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान भी चला रही है।
Comments are closed.