छपरा:इफको छपरा द्वारा कौरु धौरु पैक्स भवन पर कार्यक्रम आयोजित
छपरा/मांझी। इफको छपरा द्वारा मांझी प्रखंड के कौरुधौरू पंचायत के गुर्दाहां कला गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र पदाधिकारी छपरा सचिन प्रताप सिंह ने बताया इस क्षेत्र में किसान नितेश कुमार सिंह के खेत में नैनो डीएपी का उपयोग किया गया है। जिस पर वैज्ञानिक और किसानों ने भ्रमण किया और खेत में लगी फसल को संतोषजनक पाया।
कृषि विज्ञान केन्द्र के उद्यान विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र चंदोला ने विभिन्न फसलों में एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन, ड्रोन का खेती में उपयोग एवं महत्व, सूक्ष्म सिंचाई पद्धति, कृषि विज्ञान केन्द्र में चल रही विभिन्न योजनाओं, जैसे प्राकृतिक खेती, जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम, सामूहिक अग्रिम पंक्ति प्रतिक्षण आदि के विषय में किसानों को विस्तार से जानकारी दी।
इफको पटना के उप महाप्रबंधक वाईपी. सिंह ने किसानों को नैनो यूरिया प्लस व डीएपी तथा अन्य उत्पाद के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रसायनिक उर्वरकों का उपयोग किसान भाई कम से कम करें। इस दौरान कई किसानों के खेत मे ड्रोन से नैनो यूरिया व डीएपी का छिड़काव भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने की। कार्यक्रम में राजू कुमार, बिट्टू कुमार, अशोक कुमार रोहित कुमार आदि किसान मौजूद थे।
Comments are closed.