शिवहर: पूरनहिया प्रखंड क्षेत्र के कोलूहा ठिकाहा पंचायत निवासी 28 वर्षीय रमेश एवं 22 वर्षीय राकेश कुमार का शव गांव में पहुंचते ही उसके घर परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया।
पूर्व जिला परिषद सदस्य अरुण कुमार गुप्ता व स्थानीय मुखिया आस नारायण साह ने बताया है की दोनों सहोदर भाई को झारखंड के सिंहभूमि जिले के बंदगांव में रविवार को लाठी डंडे ईट से कुच कर निर्माण हत्या कर दी गई है।
पूर्व जिला परिषद अरुण कुमार गुप्ता ने बताया है कि इससे पहले 2013 में भी कोलूहा ठीकहा निवासी उमेश साह पिता नरेश साह को विदुरपुर थाना जिला हाजीपुर में गला लेकर हत्या कर दी गई थी। 2021 में भी झारखंड के सिंहभूमि जिले में लाठी डंडे से पीट-पीटकर सुनील कुमार पिता सत्यम साह को हत्या कर दी गई थी।
पूर्व जिला पार्षद अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि देश में कहीं भी कोई भी रोजी रोटी के लिए कमाने जाता है, पर यह ठीक नहीं है कि हमारे मजदूर को हत्या कर दे। उन्होंने बताया है कि पंजाब के लोग बिहार में, बिहार के लोग पंजाब में, बिहार के लोग गुजरात में तो गुजरात के लोग बिहार में आकर रोजी-रोटी कमाते हैं ।पर उसको अंजाम इस तरीके से नहीं होनी चाहिए। सरकार एवं जिला प्रशासन को इसे गंभीरता से लेनी चाहिए ।
संजय गुप्ता/ शिवहर
Comments are closed.