मधेपुरा:हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है भतखोरा बाजार का दुर्गा पूजा मेला :डॉक्टर रमेश ।

Rakesh Gupta

:मेला कमिटी के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के द्वारा स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रतन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावे स्थानीय पत्रकारों को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया।

रंजीत कुमार/ मधेपुरा

मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत भतखोरा बाजार परिसर में आयोजित दुर्गा पूजा मेला का भव्य आयोजन किया गया। जहां मेला के मैया जागरण की भव्य प्रस्तुति से मधेपुरा की प्रसिद्ध भजन गायिका शशि प्रभा ने एक पर एक मैया की मधुर भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दी। कार्यक्रम के मौके पर मेला कमिटी के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के द्वारा स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रतन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावे स्थानीय पत्रकारों को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया ।

 

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जिलाध्यक्ष डॉक्टर रमेश ऋषिदेव ने मेला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित की। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जेडीयू जिला अध्यक्ष रमेश ऋषिदेव ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खासकर मधेपुरा के मुरलीगंज प्रखंड स्थित भतखोरा बाजार में हमेशा हिंदू हो या मुस्लिम आपसी सद्भाव का मिशाल पेश किया है चाहे दुर्गा पूजा हो या मुहर्रम पर्व बड़े शौक से आपस में एक दूसरे का सहयोग कर मनाते हैं।

 

यहां आयोजित दुर्गा पूजा मेला हिंदू मुस्लिम एकता का एक मिशाल भी पेश करता है। हमेशा आपसी सद्भाव के साथ एक दूसरे के पर्व में शरीक होकर पूर्ण सहयोग भी करते हैं। इस मौके पर मेला कमिटी के अध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष सहित दर्जनों युवा और स्थानीय प्रमुख, एमडी जब्बार, मुखिया प्रतिनिधि रतन सिंह, व्यवसाई विनोद यादव, शिक्षा विद जितेंद्र कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य मनोज सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, सुधीर सिंह, धीरज सिंह, पंकज गुप्ता, राजीव सिंह, चंदन साहा, अभिनाश कुमार सिंह उर्फ केतु , राजीव सिंह गोलू भोलू आदि सैकड़ों महिला और पुरुष दर्शक मौजूद थे।

Share This Article