लूट कांड में संलिप्त 02 अभियुक्तों को 02 देशी कट्टा एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार.
छपरा।गड़खा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का पुलिस ने महज 10 मिनट के भीतर ही उद्भेदन कर दिया.पुलिस ने इस कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से अवैध हथियार,मोटरसाइकिल, और लूट का सामान बरामद किया गया है.जानकारी अनुसार घटना रविवार की रात करीब 10:30 बजे की है जब गरखा थाना क्षेत्र के मैकी स्थित पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मी को दो अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखाकर लूट लिया.
अपराधियों ने पंप कर्मी से नगद पैसे और अन्य सामान लूटने के बाद मौके से फरार होने की कोशिश की.हालांकि घटना की सूचना मिलते ही गरखा थाने की पुलिस सक्रिय हो गई.पुलिस उपाधीक्षक सह गड़खा थानाध्यक्ष सुश्री ईशा गुप्ता के नेतृत्व में तुरंत कार्रवाई शुरू की गई.पुलिस टीम ने शांति लाइन होटल से करीब 200 मीटर पहले संदिग्ध अपराधियों को घेर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गोलू सिंह पिता: स्वर्गीय चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, निवासी बसंतपुर सत्जोड़ा, पानापुर थाना क्षेत्र, और अभिषेक सिंह पिता: मुन्ना सिंह, निवासी नेवाजी टोला, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रूप में हुई है.
बरामद सामान पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टे, चार जिंदा कारतूस,एक मोटरसाइकिल, सात मोबिल के डिब्बे, 700 रुपये नगद, दो एटीएम कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों का आपराधिक इतिहास पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है.गोलू सिंह के खिलाफ पानापुर थाना और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में कई गंभीर मामले दर्ज हैं.इनमें डकैती हथियार अधिनियम और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले शामिल हैं.अभिषेक सिंह भी लूट और हथियारों के अवैध इस्तेमाल के कई मामलों में शामिल रहा है.
गोलू सिंह पर दर्ज मामलों में पानापुर थाना कांड संख्या 234/24, दिनांक 23.08.24, धारा-413/414/34 भा०द०वि० एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला शामिल है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में भी उस पर 2018 से लेकर 2021 तक कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें धारा-395, 399, 402 भा०द०वि० और आर्म्स एक्ट के तहत आरोप शामिल हैं।
पुलिस की तत्परता इस त्वरित कार्रवाई के बाद इलाके में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है.पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष सुश्री ईशा गुप्ता के नेतृत्व में गरखा थाना पुलिस की टीम ने अपराधियों को घेरकर लूट की घटना का सफल उद्भेदन किया.इस कार्रवाई में गरखा थाना के अपर थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार, प्र०पु०अ०नि० राजीव कुमार, सूर्यकांत कुमार, संजय कुमार, राहुल त्रिपाठी, विक्रांत कुमार, विकास कुमार, और चालक संजीत कुमार शामिल थे.
अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है,ताकि अपराधियों के नेटवर्क और अन्य साथियों का भी खुलासा हो सके.
Comments are closed.