छपरा :पटना में बुधवार से शुरू हुए चांसलर कप कबड्डी प्रतियोगिता में जयप्रकाश विश्वविद्यालय की पुरूष एवं महिला टीमें अपने-अपने ग्रुप मैच जीतकर टॉप पर हैं। पुरूष वर्ग में आज खेले गए मैच में जयप्रकाश विश्वविद्यालय की टीम ने पूर्णिया विश्वविद्यालय को 37-12 से हराया।
वहीं महिला वर्ग में जयप्रकाश विश्वविद्यालय की टीम ने आज खेले गए अपने दोनों मैच जीत लिए हैं। इस प्रकार दोनों टीमें अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर हैं। पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में यह प्रतियोगिता हो रही है जिसमें बिहार के सभी विश्वविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं। मंगलवार को कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
जयप्रकाश विश्वविद्यालय कबड्डी पुरुष व महिला टीमों में कुल 24 खिलाड़ी, 2 प्रशिक्षक एवं 2 टीम मैनेजर शामिल हैं। टीम का नेतृत्व स्वयं खेल निदेशक प्रो. राजेश नायक कर रहे हैं।