अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ियों से सुसज्जित विदर्भ क्रिकेट टीम को पटखनी दी बिहार की टीम ने
चतुर्थ राष्ट्रीय दिव्यांग टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में करो या मरो की स्थिति मेंं बिहार दिव्यांग खिलाड़ियों ने खेला शानदार क्रिकेट
राजस्थान के उदयपुर में आयोजित हो रही राष्ट्रीय दिव्यांग टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम लगातार 2 मैच हार चुकी थी। शुक्रवार को करो या मरो वाली स्थिति में विदर्भ दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाफ बिहार दिव्यांग टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
लेकिन यह फैसला उस समय गलत साबित लगने लगा जब विदर्भ के सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 85 रन बना लिए, ड्रिंक्स के बाद बिहार के दोनों दिग्गज खिलाड़ी आसीत सिंह और अमित गौरव ने अपनी फिरकी से रन प्रवाह को रोका और बल्लेबाज़ों के ऊपर अंकुश लगाया एवम विदर्भ टीम को 20 ओवर में 148 रन पे रोक दिया।आनंद घोगलिया ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। बिहार की ओर से शुवलेश के 2 विकेट एवम आसीत सिंह,वक़ार यूनिस एवम बिट्टू ने 1 विकेट लिए।
148 रन का पीछा करने उतरी बिहार टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पारी के तीसरे ओवर में ही नागेश इंग्ले ने बिहार के शीर्ष क्रम को झकझोर कर रख दिया , इस ओवर में नागेश ने कप्तान अमित गौरव को 4 रन पर एवम पंकज और सुराजमनी को बिना खाता खोले ही आउट कर 3 सफलता अर्जित की। दूसरे छोर पर ओपनिंग करने आये अनुभवी दिग्गज खिलाड़ी आसीत सिंह कुछ अलग मूड में पहले कुणाल के साथ और फिर मोहम्मद अंजार के साथ साझीदारी करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे, इन दोनों खिलाड़ी के आउट होने के बाद वक़ार यूनिस नाम का तूफान विदर्भ के ऊपर आया,आसीत सिंह और वक़ार यूनिस ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित विदर्भ के ऊपर प्रहार करना शुरू किया।
आसीत सिंह संभलकर कुछ अनूठे शॉट से चौके अर्जित करते और एक एक रन लेकर वक़ार यूनिस को स्ट्राइक पर लाते रहे वहीं वक़ार यूनिस विदर्भ के खिलाड़ियों पर बबंडर की तरह चौके छक्के लगते रहे,एक समय जरूरी रन रेट 12 के ऊपर जाने के बाद भी बिहार ने उसे पूरा किया। वक़ार यूनिस ने मात्र 24 गेंद में 51 रन बनाए वहीं दिग्गज अनुभवी आसीत सिंह की सूझबूझ भरी पारी नाबाद 50 रन से बिहार ने विदर्भ को 4 विकेट से हराया। वकार यूनिस को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया,बिहार टीम ने चतुर्थ नेशनल डिसेबल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी बनाये रखा है। बिहार का अगला मुकाबला चंडीगढ़ से 20 अक्टूबर को होगा।
Comments are closed.