केसठ।सरकार भले ही भ्रष्टाचार में जीरो टालरेंस की बात कर रही हो लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से इस पर लगाम लगते नहीं दिख रहा है। लाख प्रयास के बाद भी विभिन्न योजनाओं में जमकर धोखाधड़ी की जा रही है। केसठ बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने रामपुर पंचायत के स्थानीय गांव में पीएम आवास योजना के लाभुकों का निरीक्षण किया गया। जिसमे अपात्र लोगो द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ लेने को बात सामने आई है। बीडीओ ने संदेह वाले 17 लाभुकों को नोटिस भेजा है।
इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि शिकायत मिल रहा था की रामपुर पंचायत में काफी संख्या में अपात्र लोगो ने पीएम आवास योजना का लाभ लिया है। जिसकी जांच रामपुर गांव में की गई है। जिसमे 17 लोग ऐसे है जिनके घर या तो पूर्व से है या घरों की संख्या अधिक है।
लाभुकों से पूछने पर घर परिवार के अन्य सदस्यों का बताया जा रहा है। जिनसे वे अलग है। इसके लिए ऐसे 17 लाभुकों को नोटिस भेज 23 अक्तूबर तक अलग रहने का प्रमाण कार्यालय में देने को कहा गया है।
नही देने पर रिकवरी के लिए नीलम पत्र दायर करने की बात कही। मजे की बात तो यह है कि एक पंचायत के एक गांव में इतने लोग संदेह में है तो पूरे प्रखंड में इसकी गहन जांच कर दी जाए तो बड़े घोटाला सामने आने से इंकार नहीं किया जा सकता।वही इस कार्रवाई से पूरे महकमें में हड़कम्प मच गया है।
Comments are closed.