अररिया: भारत सरकार के संयुक्त सचिव का कोशकापुर दक्षिण में किया गया भव्य स्वागत

Ankit Singh
- Sponsored Ads-

रविन्द्र कुमार,परवाहा (अररिया) शुक्रवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के कोशकापुर दक्षिण पंचायत में भारत सरकार के मत्स्य विभाग के संयुक्त सचिव नीतू कुमारी प्रसाद एक नीजी कार्यक्रम में अपने संबंधी के घर आई हुई थी.भारत सरकार के मत्स्य विभाग के संयुक्त सचिव का कोशकापुर दक्षिण में आगमन होने की सूचना जब लोगों को मिली तो काफी संख्या में लोग संयुक्त सचिव से मिलने पहुंचे.पंचायत में मुख्य सचिव के आगमन से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही थी.

मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नीतू कुमारी प्रसाद ने कही कि हमलोग विकास के और काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.लेकिन और तीव्र गति से विकास की दरकार है.उन्होंने लोगों से कृषि के साथ साथ मछली पालन,डायरी,बकरी पालन व इस तरह के अन्य का रोजगार सृजन करने को लेकर युवाओं से आगे आने की अपील की ताकि युवा व समाज का विकास हो सके उन्होंने इस तरह का रोजगार के लिए पंचायत वासियों को हर संभव सरकारी सहायता दिलवाने की आश्वासन दिया.

- Sponsored Ads-

वहीं मुखिया कुणाल कृष्ण गुड्डू,विशुनदेव मंडल,प्रतापचंद मंडल,सुधांसु मंडल,पिंटू मंडल,रौशन कुमार,इंजीनियर चंद्रकेतु रमण, हरिंदन सिंह,प्रवीण कुमार,मिथिलेश कुमार आदि ने संयुक्त सचिव को बुके व डायरी देकर सम्मानित किया.

- Sponsored Ads-

Share This Article
ब्यूरो चीफ अंकित सिंह अररिया