भागलपुर,:दिनदहाड़े थाने की कुछ ही दूरी पर चोर ने घर के सामने से की मोटरसाइकिल चोरी,मामला दर्ज,सीएम भी आते रहते हैं इस मोहल्ले में
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। शनिवार को भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र केअंतर्गत थाने की कुछ ही दूरी पर चोर ने दिनदहाड़े घर के पास से ही मोटरसाइकिल चोरी करने का दुस्साहस किया।वही चोर की करतुत सामने लगी वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई हैं ।सबसे बड़ी बात की चोर बीच मोहल्ले से बड़ी हिम्मत से जिस प्रकार चोरी कर किया प्रतीत होता खानदानी चोर गिरोह का सदस्य है।अब पुलिस किस हद तक जाकर इस मामले को देखती है वह उनके ऊपर है। क्योंकि यह मोहल्ला मुख्यमंत्री जी के प्रिय मित्र के है जहां सीएम जी बराबर आन जाना हैं।
वही भागलपुर पुलिस लगातार मोटरसाइकिल चोर गिरोहों का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस दौरान कई लोगों की चोरी की मोटरसाइकिल बरामद भी की है। फिर भी चोरो का हौसला बढ़ा ही है। शहर में चोरी की घटना रोजना होती है। इशाकचक थाना क्षेत्र के अंर्तगत भीखनपुर के भिखारी लाल लेन मोहल्ले के निवासी प्रसुन कुमार का मोटरसाइकिल चोरी हो गई।
सुबह 8 .30 बजे के करीब पीड़ित व्यक्ति अपने दोस्त प्रभांशु शेखर के घर कुछ कार्य से गये थे।जहां अपनी मोटरसाइकिल दोस्त के मुख्य गेट के सामने पार्किंग कर मिलने चले गये। इस दौरान 20 मिनट के बाद वापस आये तो प्रसुन कुमार अपनी बाईक नही देखने पर की काफी खोजने पर पता चला कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ली गई।वही ने सामने के घर की सीसीटीवी चेक़ किया तो आए अनजान व्यक्ति को मोटरसाइकिल लेकर जाते देखा गया।
पीड़ित व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में इशाकचक थाना में मामला दर्जन कराया।पीड़ित की काले रंग की बाईक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बारआर10एसी 1420 है अनजान व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लेने की घटना को लेकर थाना प्रभारी को आवेदन दिया। है। प्रसून कुमार ने आवेदन में उजागर की भीखनपुर मोहल्ले से 19 ओकटुवर सुबह लगभग 8: 30 बजे में घर के बगल दोस्त से मिलने गया था ।
इस बीच मेरी मोटरसाइकिल हौंडा जिसका नम्बर है। वह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चौरी कर ली गई है।पीड़ित ने मोटरसाइकिल कि चौरी की घटना को मामला दर्ज कर खोजबीन करने की गुज़ारिश किया।वही थाना प्रभारी ने तुरंत कार्यवाही कर समाधान का भरोसा दिया है।
Comments are closed.