:सड़क किनारे शव को फेक कर, कार लेकर अपराधी हुआ फरार।
:जांच में जुटी पुलिस।
रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा:गम्हरिया थाना क्षेत्र के कौडिहार तरावे पंचायत के परवाहा गांव वार्ड नम्बर 2 में शनिवार को अहले सुबह समय तकरीबन 6:30बजे परवाहा- कौडिहार पथ बांसवाड़ी से आगे पुल के समीप एक युवक का शव सड़क के किनारे मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई।
शव की पहचान जगवनी गांव निवासी शशि शेखर यादव का 21 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार उर्फ हिटलर यादव के रुप में हुई। हिटलर की हत्या गोली मारकर की गयी। पुलिस ने बताया कि मृतक हिटलर भी अपराधिक छवि का युवक था। हाल ही में युवक सहरसा जेल से बाहर आया था।
उन्होंने बताया कि अपराधियों के बीच आपसी रंजिश के कारण हत्या की घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। बताया कि हिटलर की हत्या कहीं अन्यत्र जगह कार में ही गोली मारकर करने बाद शव को कार से लाकर परवाहा गांव में कौडिहार जाने वाली सड़क पर बांसवाड़ी से आगे पुल के समीप सडक के किनारे शव को फैंक कर कार सवार फरार हो गया।
यह दावा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही है। मौके पर पहुंचे एफएसएल की टीम शव का परीक्षण कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बताया मृतक के परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी वैसे पुलिस हरेक पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
Comments are closed.