सारण:मशरक में सरकारी स्कूली बच्चों ने निकाला नशा मुक्ति रैली
जहरीली शराब से मौत होने के बाद, स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर दिया नशा मुक्ति का संदेश
सारण:मशरक के श्री अवध उच्च विद्यालय सह इण्टर कॉलेज चैनपुर चरिहारा के छात्र छात्राओं ने बैंड बाजा और बैनर के साथ नशा मुक्ति के जागरूकता को प्रभात फेरी निकाली। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी मौजूद रहीं। प्रभात फेरी में छात्र छात्राओं ने समाज में नशा मुक्ति को लेकर जन जागरूकता का संदेश जगह जगह पहुंचाने का संकल्प लिया और लोगों को भी दिया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने बताया कि नशा का सेवन कई तरह की बीमारियों को आमंत्रण देता है।
वही नशा उत्पन्न करने वाले सामान से जान भी चली जाती है। ऐसे में जरूरी है कि समाज में सभी तबकों में नशा नहीं करने के लिए जन जागरूकता लाई जाए, जिसमें समाज के हर तबके का जागरूक होना जरूरी है।
वही विद्यालय प्रधानाध्यापक की मौजूदगी में नशा को ना,जीवन को हां विषय पर सेमीनार का भी आयोजन किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने कहा कि मशरक में जहरीली शराब का सेवन करने से ही कई लोगों की जान जा चुकी है। इसलिए कोई भी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।
मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार,सुनिल पाण्डेय, अजय तिवारी, वरुण सिंह, शैलेश कुमार, सुनीता मिश्रा, रश्मि श्रीवास्तव, प्रगति कुमारी, शिल्पी सिंह, रीना वर्मा,प्रियंका कुमारी, भरत सहनी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.