अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) भरगामा प्रखंड के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत में गुरुवार को पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन और मुखिया उर्मिला देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखा गया. उद्घाटन उपरांत मुखिया उर्मिला देवी ने कहा कि सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना के तहत पंचायत सरकार भवन का निर्माण होने से स्थानीय व क्षेत्र के लड़कों को विकास कार्य करने में काफी सुविधा होगी.
बीडीओ शशि भूषण सुमन ने कहा कि सरकार व विभाग जनहित के सुविधा के मद्देनजर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण कराया जाता है. ताकि लोगों को सरलता से विकास का लाभ मिल सके. प्रखंड का लंबी दूरी तय कर चक्कर न लगाना पड़े. जबकि मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव ने अपने संबोधन में कहा कि काफी दिनों से जनता की सुविधा को ख्याल में रखते हुए मेरी तमन्ना थी. हमारे पंचायत में भी पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो ताकि हमारे पंचायत वासियों को चिलचिलाती धूप व करकती ठंडी में लंबी दूरी तय कर प्रखंड कार्यालय न जाना पड़े और अपने सरकार भवन में विकास रूपी सुविधा सहजता से उपलब्ध हो सके. मेरी यह तमन्ना पूरी हुई.
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू यादव,मुखिया संघ के अध्यक्ष भागवत दास,भाजपा नेता नवीन यादव,कौशल सिंह,नित्यानंद मेहता,धीरेन्द्र ऊर्फ मुन्ना दास,रघुनन्दन साह,शशि कांत राय,रविन्द्र यादव,पंचायत सचिव सनम उरांव,कार्यपालक सहायक सविता कुमारी आदि मौजूद थे.
Comments are closed.