*जिसने भी ऑनलाइन 100 सदस्य नहीं बने वो संगठन चुनाव में सहभागी नहीं
(हरिप्रसाद शर्मा)अजमेर /भाजपा अजमेर देहात की एक अति आवश्यक
ज़िला पदाधिकारीगण,मण्डल अध्यक्षगण, मोर्चों के ज़िलाध्यक्ष,सदस्यता व सक्रिय सदस्यता की ज़िला टीम के साथ ही प्रमुख जनों की अतिआवश्यक बैठक ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्षता में भाजपा अजमेर कार्यालय में संपन्न हुई।जिस में सदस्यता अभियान व सक्रिय सदस्यता की समीक्षा करते हुए आगे संगठनात्मक चुनावों को ध्यान में रखते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की रणनीति बनाई गई।
बैठक को संबोधित करते ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि सदस्यता अभियान के पर्व को केंद्रिय नेतृत्व ने 15 दिन आगे बढ़ा दिया है अब यह अभियान 15 नवम्बर को पूर्ण होगा।15 नवंबर के बाद संगठन का चुनावी अभियान शुरू होगा।संपूर्ण विश्व में भाजपा ही एक ऐसा दल है ,जो अपनी संवैधानिक और लोकतांत्रिक प्रकिया पूर्ण कर विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना है जिस में बूथ से लेकर संगठन के किसी भी सर्वोच्च पद के लिए कार्यकर्ता का सक्रिय सदस्य होना आवश्यक है बूथ से लेकर ऊपर तक के किसी कार्यकर्ता ने अभी तक भी सक्रिय सदस्य बनने हेतु अपने रेफ़रल कोड से ऑन लाईन 100 सदस्य नहीं बनायें है ।उन को 15 दिन का और समय मिला है।वह उसका उपयोग करते हुए सौ सदस्य बना कर सक्रिय सदस्य बन जाये ।अन्यथा संगठन चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगे।
भूतड़ा ने कहा कि इस सदस्यता अभियान में हमेशा की तरह फिर एक बार देहात ज़िले के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्य की श्रेष्ठता को सिद्ध करते हुए आज तक पौने दो लाख से अधिक ऑन लाईन अपने रेफ़रल पर सदस्य बना चुके है तो अभी तक 1000 से अधिक सदस्यों ने सक्रिय सदस्य की पात्रता पूर्ण कर ली है।अनेक ज़िले के पदाधिकारियों,मण्डल अध्यक्षजनों के साथ ही मण्डल पदाधिकारियों से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा कार्य किया है जो अभिनंदनीय है।
बैठक में ज़िला संयोजक जीतमल प्रजापत,महेंद्र सिंह मझेवला,शक्ति सिंह रावत,रायचंद बागड़ी,सुभाष वर्मा ने अपने अपने विधानसभा सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए सुझाव दिये।
बैठक में केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़,पीसागन प्रधान दिनेश सिंह राठौड़,सूरज करण मेघवंशी,ओमप्रकाश पाराशर,बृजकिशोर शर्मा,शिवप्रकाश सामरिया,रामकिशन गुर्जर,प्रेमराज जाट,हंसराज चौधरी,चेतन गोयर,मुकेश कंवर राठौड़,सुनीता यादव,उर्मिला कुमावत आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.