सारण:बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डेय को बंधक बना कर लाखों की लूट
एक दर्जन से अधिक संख्या में अपराधी थे डकैत,महिलाओं को भी बनाया बंधक
सारण/कोपा । जलालपुर प्रखण्ड के कोपा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में शनिवार को मध्य रात्रि करीब बारह बजे हथियार के बल पर बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डेय सहित अन्य महिला परिजनों को बंधक बना कर लाखों की लूट की गई है। परिजनों के मुताबिक तीन सेट गहना , करीब दो लाख नगद रुपया की लूट हुई है। दर्जनो की संख्या में डकैत पहुंचे थे।सभी डकैतो के हाथों में हथियार लहराते हुए पहुँचे। जबकि कुछ डकैत घर के चारों तरफ रेकी कर रहे थे। छह की संख्या में डकैत छत के रास्ते से आंगन में उतरकर मेन दरवाजा खोल दिया।
परिजनों का मोबाइल छीन लिया। घंटो डकैतों ने उत्पात मचाया। लगभग बारह बजे डकैत घर में घुसे थे। खबर सुनते ही कोपा थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने घटनास्थल का मुआयना कर कई स्थानों पर छापेमारी की। खबर मिलते ही भाजपा नेता हेमनरायन सिंह ,जलालपुर मडल अध्यक्ष धुंनमुन सिंह,नमो सेना के जिलाध्यक्ष कुन्दन कुमार, तारकेश्वर मिश्रा ने पहुँच कर सारण एसपी डॉ कुमार आशीष से बात किया।
एसपी ने डीएसपी राज कुमार एवं एक्मा के इंस्पेक्टर किरण शंकर को तुंरन्त श्वान दस्ता की टीम बुलाकर जांच का आदेश दिया।परिजन इतना डरे सहमे थे कि एक बजे के बाद अकेला घर रहना नहीं चाह रहे थे। बीजेपी नेता एवं गृहस्वामी मनोज पाण्डेय डकैतो के जाने के बाद रात्रि 1.15 बजे कोपा थाने की गश्त पर तैनात 112 पर फोन किया।112 की पुलिस तुंरन्त पहुँच कर छानबीन किया।
डीएसपी राज कुमार ने घटना स्थल पर बीजेपी नेता मनोज पाण्डेय से घंटो ब्यान लिया।घर के चारो तरफ डीएसपी राज कुमार एवं इस्पेक्टर किरण शंकर थाना अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद,एसआई दिनेश कुमार सोनू कुमार विजय राय,टेक्निकल टीम से पहुँच कर जाँच किया।
बीजेपी नेता श्री पाण्डेय ने घटना की जानकारी महराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को दी।सांसद ने सारण के एसपी से बात कर एसआईटी गठन कर चोरों की जल्द गिरफ़्तारी की माँग किया।श्वान दस्ताके डॉग टीम ने घर के पश्चिम के तरफ नदी पर पहुँचा।अनुमानत: डकैतो ने नदी पर गाड़ी खड़ी कर घटना का अंजाम दिया है।
Comments are closed.