रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहाँ पुलिस ने पचास हजार के इनामी कुख्यात अपराधी अरुण यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि बीते 23 जून को सहरसा जिला के सौरबाजार थानान्तर्गत समदा निवासी बालानंद पासवान की हत्या मधेपुरा जिला के परमानंदपुर थानान्तर्गत गोली मारकर कर दी गई थी।
मृतक के परिजनों द्वारा सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजलपुर, वार्ड नंबर 2 निवासी देवनंदन यादव के पुत्र अरुण यादव तथा अन्य को कांड में नामजद किया गया था। प्राथमिक के नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसपी मधेपुरा के निर्देशानुसार एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें मधेपुरा पुलिस एवं परमानंदपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया।
गठित टीम द्वारा 1 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर मधेपुरा के परमानंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआहा पुल के पास 50000 के इनामी कुख्यात अपराधी अरुण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध सहरसा और मधेपुरा में हत्या लूट जैसे कई मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि बालानंद पासवान की हत्या चुनावी रंजीश के तहत की गई थी। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी अरुण यादव ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
Comments are closed.