समस्तीपुर:खानपुर थाना क्षेत्र के डेकारी चौक पर बीती रात अज्ञात चोरों ने मनीष मोबाईल रिपयरिंग दुकान की गुमटी की तख्ता तोड़ कर कुछ नगद रुपया सहित करीब 50,000 हजार रुपये की समान चोरी कर हुआ फरार।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर थाना के डेकारी चौक पर बीती रात अज्ञात चोरों ने मनीष मोबाईल रिपेयरिंग दुकान में काठ से बने गुमटी की तख्ता तोड़ कर करीब 50,000 हजार रुपये का समान सहित गला में रखे खुदरा रुपया करीब 1000 हजार चोरी कर फरार हो गया।बताते चले कि मोबाइल दुकान में चोरी की घटना का पता तब चला जब उक्त दुकानदर खैरी निवासी सूर्यशेखर चौधरी ने जब समय करीब 8 बजे अपनी मोबाइल दुकान का ताला खोला तो देखा कि मेरे दुकान के पीछे तख्ता तोड़ कर वेस कीमती सामान चुरा कर ले गया है।
तो उक्त मोबाइल दुकानदार ने डेकारी चौक के सभी दुकानदार को बताया कि रात में दुकान में अज्ञात चोरों ने तख्ता तोड़ कर वेस कीमती सामान चुराकर ले जाने की सूचना पर आस पास के दर्जनों दुकानदार ने मनीष मोबाइल दुकान पर पहुच गया।तथा स्थानीय लोगो ने खानपुर थाना को सूचना देने को कहा।जिस पर उक्त मोबाइल दुकानदार सूर्यशेखर चौधरी ने दुभाष से स्थानीय थाना को मोबाइल दुकान में चोरी होने की सूचना दिया।सूचना मिलते ही खानपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी एसआई अरविंद सिंह ने दलबल के साथ घटना स्थल डेकारी चौक पहुचकर मनीष मोबाइल दुकान में तख्ता तोड़ कर चोरी की गई स्थल को देखा तथा जाँच पड़ताल में जुट गये।वही पुलिस पदाधिकारी अरविंद सिंह ने मनीष मोबाइल दुकान का चोरो के द्वारा तोड़ा गया गुमटी की तख्ता व समान का फोटो ग्राफी करते हुये दुकानदार से चोरी कर ले गया समान व नगद पैसा के बारे में पूछताछ करते समय रिकॉडिंग किया।और पुलिस पदाधिकारी ने श्री सिंह ने उक्त मोबाइल दुकानदार से कहा कि थाना पर आकर चोरी की घटना के सम्बंध में एक लिखित आवेदन दीजिये।
जिसपर पीड़ित दुकानदार सूर्यशेखर चौधरी ने अपनी मोबाइल दुकान में चोरी की घटना के सम्बंध में खानपुर थाना पहुंच अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है।पीड़ित दुकानदार ने थाना को लिखित आवेदन में देकर बताया कि शनिवार को मध्य रात्रि कुछ अज्ञात चोरों ने मेरे काठ की लकड़ी से बने गुमटी की पीछे भाग की तख्ता तोड़ कर घुस गया।तथा दुकान में रखे खुदरा रुपया करीब 1000 हजार नगद सहित नया मोबाइल व स्पेयर पार्ट्स सहित ग्राहक का करीब दर्जनभर मोबाइल रिपयरिंग के लिये रखा हुआ था।
वो सब भी चोरी कर ले गया है। जिसकी कीमत करीब 50,000 हजार रुपए तक बताई गई है।वही पीड़ित मोबाइल दुकानदार ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।समाचार प्रेषण तक चोरी की घटना का प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना फिलहाल नही मिल सका है।बता दे कि पुलिस की लापरवाही के कारण खानपुर थाना क्षेत्र में चोरों का मनोबल आसमान पर चढ़ा हुआ है।जब चाहे चोरो ने थाना के आस पास के दुकान व मकान सहित थाना क्षेत्र अन्य गाँवो में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है।
लेकिन एक चौकाने वाली बात सामने आई है कि जब घटना स्थल पर पुलिस पदाधिकारी जाते है तो पीड़ित दुकानदार को धमकाते है कि तुम्हारे दुकान में कोई चोरी नही हुआ है।चोरी से सम्बंधित आवेदन थाना में नही दो।केवल सनहा दर्ज करने का आवेदन दो।नही तो तुम्हारा आवेदन फाइल में धूल फांकती रहेगी।नही होगा कोई कार्रवाई।तो बताइये यही है खानपुर पुलिस की न्याय।
Comments are closed.