मुंगेर:नुक्कड़ नाटक के माध्यम दिया गया जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उद्देश्य की जानकारी

Rakesh Gupta

मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर प्रखंड के बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। रंगकर्मी पीएलवी मोहम्मद जिलानी के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं के विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। पीएलवी निरंजन कुमार राजदीप प्रीति गुप्ता ने नाटक का मंचन किया ।

 

जिसमें दर्शाया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिले में कार्यरत नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की अग्रणी संस्था है। समाज के कमजोर वर्गों को नि:शुल्क और सक्षम विधिक सेवा प्रदान करने के लिए प्राधिकार का उद्देश्य है कि आर्थिक आयोग्यता कमजोरी इस जिले के किसी निवासी को न्याय प्राप्ति में बधा ना हो।

 

नाटक के माध्यम आपस में झगड़ते लोगों का विवाद कैसे निपटारा जाएगा।तेजाब हमले से पीड़िता को न्याय कैसे मिलेगा। सीनियर सिटीजन जिन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया उनका जीवन यापन कैसे होगा। आए दिन बढ़ते मुकदमों की संख्या कम कैसे होगी इस प्रकार के विभिन्न मुद्दें पर नाटक प्रदर्शित किया गया वहीं,दूसरी ओर प्रखंड स्तर पर डोर -टू-डोर कैंपेन का भी आयोजन किया गया है।

Share This Article