Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

अजमेर:कार्यपालक मजिस्ट्रेट व सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

134

- sponsored -

(हरिप्रसाद शर्मा)/अजमेर:श्री पुष्कर मेला-2024 के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि श्री पुष्कर मेला-2024 आगामी 15 नवम्बर तक आयोजित होगा। इस दौरान पुष्कर सरोवर, ब्रह्मा मंदिर सहित सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। इनके द्वारा संबंधित क्षेत्र में समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। एकादशी एवं पूर्णिमा के समय घाटों पर तैनात मजिस्ट्रेटगण द्वारा रात्रि 3 बजे से तथा अन्य मजिस्ट्रेटगण प्रातः 6 बजे से ड्यूटी देंगे। पुष्कर मेले के पर्यवेक्षण अधिकारी एडीएम गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं पुष्कर मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम गौरव कुमार मित्तल होंगे।

 

उन्होंने बताया कि श्रीमती पदमा देवी उपखण्ड मजिस्ट्रेट अजमेर एवं ओम सिंह लखावत तहसीलदार अजमेर को ब्रदी घाट, भदावर घाट, नगरपालिका घाट, विश्राम घाट, नृसिंह घाट, कुर्मांचल घाट, होल्कर घाट, वराह घाट, बैकुण्ठ घाट और बंसी घाट के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार रामचन्द राजस्व अपील अधिकारी अजमेर एवं सुरेन्द्र कुमार नायब तहसीलदार प्रथम अजमेर को महादेव घाट, चन्द्र घाट, इन्द्र घाट, ग्वालियर घाट, बंगला घाट, जयपुर घाट, किशनगढ़ घाट, छोटी पुलिया, सप्तऋषि घाट, शिवा घाट और जोधपुर घाट के लिए, सूर्यकान्त शर्मा उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण एवं जयप्रकाश रोलन नायब तहसीलदार द्वितीय अजमेर को कृष्णा घाट, गुर्जर घाट, सीकर घाट, वल्लभ घाट, कोटा घाट, तन्तुवाय वैश्य घाट, राज बोहरा घाट, चौडीपेड़ी घाट, कल्याण घाट और करणी घाट के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

- Sponsored -

उन्होंने बताया कि देवीलाल उपखण्ड मजिस्ट्रेट नसीराबाद एवं श्रीमती ममता यादव तहसीलदार नसीराबाद को तरणी घाट, सावित्री घाट, ब्रह्म घाट, दाधीच घाट, हाड़ा घाट, अमर घाट, शीतलामाता घाट, छींकमाता घाट, यज्ञ घाट और भरतपुर घाट के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सुश्री विनीता स्वामी सहायक निदेशक लोकसेवाऎं अजमेर एवं रामपाल नायब तहसीलदार भू-अभिलेख शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर को रेगरान घाट, गऊ घाट, जनाना घाट, चीर घाट, नगर घाट, जगन्नाथ घाट, राम घाट, मुक्ति घाट, गणगौर घाट, अस्थल घाट और झुलेलाल घाट के लिए, राजीव बडगूजर उपखण्ड अधिकारी पीसांगन एवं भागीरथ चौधरी तहसीलदार पींसागन को पुष्कर मेला मैदान के लिए, भरतराज गुर्जर उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण एवं सुश्री कीर्ति भारद्वाज तहसीलदार रूपनगढ़ को पुष्कर नया मैला मैदान के लिए, प्रवीण गुगरवाल उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण एवं जुगल सिंह जोधा नायब तहसीलदार सराधना को पुष्कर मेला मैदान से श्री ब्रह्मा मन्दिर तक के लिए तथा सुश्री संजू मीणा उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग अजमेर एवं अजीत कुमार बुन्देला तहसीलदार किशनगढ़ को श्री ब्रह्मा मन्दिर क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

 

*अब तक 227 पशुओं की बिक्री से हुआ 71 लाख से अधिक का कारोबार

अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर पशु मेला-2024 में शनिवार को सफेद चिट्ठी कटने के साथ ही पशुओं का व्यापार आरम्भ हुआ। अब तक 227 पशुओं की बिक्री दर्ज की गई है। इससे 71 लाख 70 हजार 500 रुपये का कारोबार हुआ। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक सुनील घीया ने बताया कि उष्ट्र वंश के 127 पशुओं की कीमत 29 लाख 80 हजार 500 रुपये रही। इनमें सर्वाधिक मूल्य 37 हजार 550 रुपये तथा न्यूनतम मूल्य 5 हजार रुपये रहा। इसी प्रकार अश्व वंश के 100 पशु बिके। इनकी कीमत 41 लाख 90 हजार रुपये थी। सर्वाधिक मूल्य का अश्व 95 हजार रुपये में तथा न्यूनतम मूल्य का पशु 10 हजार रुपये में बिका।

 

  • *अब तक आए 7400 पशु
    पुष्कर पशु मेला 2024 में अब तक 7400 पशुओं की आमद दर्ज की गई है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि पुष्कर मेले में लगातार पशुओं की आमद जारी है। अब तक 7400 पशु आए हैं। इनमें से 5993 राजस्थान के अंदर के तथा 1407 राजस्थान से बाहर के पशु हैं। आए पशुओं में गौ वंश के 19 तथा भैंस वंश के 3 राजस्थान के है। उष्ट्र वंश के कुल 3116 में से 3096 राजस्थान के अंदर के तथा 20 राजस्थान से बाहर के हैं। इसी प्रकार अश्व वंश के कुल 4262 पशुओं में से राजस्थान के अंदर के 2875 तथा राजस्थान से बाहर के 1387 है।

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More