अजमेर:शाही स्नान होगा आज

Rakesh Gupta

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर: अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले पर ब्रह्म चौहदस पर संतों द्वारा शाही स्नान गुरुवार को होगा ।

प्रतिवर्ष होने वाला शाही स्नान सैन भक्ति पीठ के पीठाधीश्वर सैनाचार्य स्वामी अचलानन्दाचार्य एवं राम रमैया आश्रम के महन्त प्रेमानन्द महाराज के संयुक्त तत्वावधान में सप्तऋषि घाट पर सभी संत महन्तों द्वारा किया जाएगा ।

 

सैन भक्ति पीठ के प्रवक्ता हरिप्रसाद पाराशर ने बताया संन्यास आश्रम के यहाँ से प्रातः 7.30 बजे बैण्ड बाजों के साथ निकलेंगी । जो रामधनी करते हुए रामधाम तिराहा,नवखण्डी हनुमान मंदिर, गुरुद्वारा के पीछे होते सप्तऋषि घाट पर स्नान करेंगे । इसके पश्चात ब्रह्म घाट, ब्रह्म चौक , गऊ घाट, सदर बाज़ार, वराह घाट, होते गंतव्य पहुँचेगी ।

Share This Article