* पाली के राम सिंह राजपुरोहित ने मारी बाजी
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में देश -विदेशी संस्कृति का संगम देखने को मिला है। इस मेले में देश ही नहीं बल्कि विदेश के पर्यटक भी भाग लेने के लिए पुष्कर मेले में भाग ले रहे हैं।वहीं मेला मैदान में आयोजित प्रतियोगिताओं का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
देखा गया ज पुष्कर मेले में देसी विदेशी सैलानियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता को आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय और विदेशी सैलानी बड़े ही उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। मूंछ प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया, जिसमें 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया है।जिसमें 28 प्रतिभागियों ने राजस्थानी वेशभूषा के साथ अपनी मूंछों का प्रदर्शन किया और देसी विदेशी सैलानियों को आकर्षित किया। जबकि एक अनुपस्थित रहा ।
मेले में मूंछ प्रतियोगिता ने राजस्थान के अलग-अलग जिलों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया । उन्होंने अपनी मूंछों का प्रदर्शन पर्यटकों के सामने किया। प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रतिभागियों राजस्थानी ड्रेस के साथ ही हाथों में तलवार लेकर आए थे, जिनको हर कोई देखकर उनको अपने कैमरों में कैद कर रहा था।
पुष्कर मेले अपनी बड़ी-बड़ी मूंछों से अपनी पहचान बना चुके प्रतिभागी विदेशों को भी अपनी ओर आकर्षित करते रहे ।इस मूंछ प्रतियोगिता में पाली के राम सिंह राजपुरोहित ने प्रथम, शाहपुरा भीलवाड़ा के इशाक खान ने दूसरा तो वहीं जोधपुर के हिमांशु गुर्जर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मूंछ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे रामसिंह ने कहा कि उनको इस प्रतियोगिता में आकर बहुत अच्छा लग रहा है । जबकि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ में यह पुरस्कार हासिल किया। उन्होंने कहा कि वह मूंछों की अपने बच्चों की तरह देखभाल करते है। मूंछ प्रतियोगिता को देखने के लिए मेला मैदान में बड़ी संख्या में देसी विदेशी पर्यटक मौजूद रहे ।
Comments are closed.