सिवान:जयप्रकाश विश्विद्यालय द्वारा विभिन्न विषयों में वोकेशनल और सर्टिफिकेट कोर्स आरम्भ किए गए हैं,जिसके अन्तर्गत सिवान के विद्या भवन महिला महाविद्यालय में दो वोकेशनल कोर्स आरम्भ किया जा रहा है।
महिला महाविद्यालय में हिंदी और इंगलिश विषय में छात्राओं के लिए FUNTIONAL HINDI और FUNTIONAL ENGLISH के लिए आवेदन आमंत्रित हैं।इसके लिए देश के किसी भी मान्यता प्राप्त केंद्रीय अथवा राज्य बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट (10+2)में न्यूनतम 45 % अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।कोर्स की अवधि तीन वर्षों की है,साथ ही प्रतिवर्ष 5800/– फीस की राशि का भुगतान करना होगा।
इसका आवेदन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://jpv.bihar-ums.com/login)पर जा कर किया जा सकता है। इन पाठ्यक्रमों से हिंदी और इंगलिश विषय में व्यवहारिक और व्यावसायिक दक्षता का विकास होगा ,और कैरियर के कई आयाम खुलेंगे।
इस संदर्भ में विद्या भवन महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की ये पहल अत्यंत सराहनीय है।इन पाठ्यक्रमों से हमारी छात्राओं के चहुमुखी विकास के मार्ग खुलेंगे । छात्र हित में ये प्रयास अनुकरणीय हैं,इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए।
Comments are closed.