सिवान:आज दिनांक 26/11/2024 को विद्या भवन महिला महाविद्यालय,सिवान में संविधान दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक श्री जितेन्द्र कुमार प्रसाद ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्र भूषण सिंह ने की। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया।
जितेन्द्र कुमार प्रसाद ने अपने व्याख्यान में संविधान की बारीकियों को समझते हुए व्यवहारिक पक्ष पर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष संविधान दिवस “मेरा स्वाभिमान मेरा संविधान “पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि संविधान हमें गौरवान्वित करता है। अर्थशास्त्र विभाग के डॉ धनेश राम ने भी अपनी बात रखी। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ चन्द्र भूषण सिंह कहा कि संविधान की प्रस्तावना को प्रत्येक नागरिक को आत्मसात करने की आवश्यकता है। संविधान के महान शिल्पकार बाबा साहब भीमराव अंबेकर ने संगत धाराओं को विधिवत किया,जिसको जानना और समझना सबके लिए आवश्यक है।उन्होंने कहा कि अधिकार और कर्तव्य दोनों में संतुलन बनाएं रखना बहुत जरूरी है ।
इस कार्यक्रम में जयप्रकाश विश्विद्यालय की जंतुविज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ रीता कुमारी भी उपस्थित रही।कार्यक्रम में प्राध्यापकों में डॉ निधि त्रिपाठी, श्रीमति स्वाति सिन्हा,डॉ संजीवनी आर्या,डॉ पूजा तिवारी,डॉ धनेश राम सहित महाविद्यालय के आशुतोष त्रिपाठी, कन्हैया प्रसाद,मुन्ना पाण्डेय उपस्थित रहे। छात्राओं में पुष्पांजलि कुमारी, नरगिस खातून, अपर्णा कुमारी,सानिया खातून,निवेदिता कुमारी ने अपने विचार रखें।दर्शनशास्र विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ पूजा कुमारी ने कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन किया है।
Comments are closed.