*नगर परिषद बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने के बाद पहली बार प्रशासक
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर /तीर्थ गुरू पुष्कर की नगर परिषद के निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने पर
उपखंड अधिकारी को प्रशासन के रूप में कार्य ग्रहण किया है ।
राजस्थान की सभी 49 स्वायत्तशासी संस्था नगर निगम/ परिषद/ पालिकाओं का कार्यकाल पूरा होने पर उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल ने मंगलवार को परिषद में कार्य ग्रहण किया है । जो आगामी बोर्ड के गठन तक प्रशासक के रूप में कार्य करेंगे । पुष्कर परिषद में यह पहला मौक़ा है कि परिषद का कार्यकाल समाप्त होने पर प्रशासक की नियुक्ति हुई हैं ।
बताया जाता है कि सरकार की मंशा है कि राजस्थान में सरकार इन सभी संस्थाओं का एक साथ चुनाव कराना है ।पुष्कर में निर्वाचित भाजपा बोर्ड का बना हुआ था, जिसका कार्यकाल सोमवार को खत्म हो जाने के बाद आगामी बोर्ड के गठन होने तक राज्य सरकार ने उपखंड अधिकारी को प्रशासक नियुक्त किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव कुमार पाल गौरव ने अधिसूचना जारी की थी ।पुष्कर नगर परिषद के कार्य हेतु प्रशासक नियुक्त किए ।
नगर परिषद की आयुक्त कीर्ति कुमावत एवं नगर परिषद के कर्मचारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। उपखंड अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कहा कि वह बिना किसी भेदभाव के सरकार के आदेशानुसार जनता के कार्य किए जाएंगे ।उन्होंने कहा कि पुष्कर की जो भी जन समस्या है उसका निस्तारण किया जाएगा ।
Comments are closed.