सीवान में प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 140 वीं जयंती विद्याभवन महिला महाविद्यालय में जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो परमेंद्र बाजपेई के नेतृत्व में मनाया गया
विद्याभवन महिला महाविद्यालय में जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो ( डॉ) परमेंद्र बाजपेई के नेतृत्व में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा सहित सभी ने राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर किया माल्यार्पण
सिवान: देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 140 वीं जयंती समारोह विद्या भवन महिला महाविद्यालय सिवान में मनाया गया है।डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती माल्यार्पण के साथ समारोह की शुरुआत जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के माननीय कुलपति प्रो ( डॉ) परमेंद्र बाजपेई के नेतृत्व में किया गया ।माननीय कुलपति ने सर्वप्रथम राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया । कुलपति के साथ साथ उनकी धर्म पत्नी की भी गरिमामई उपस्थिति रही।जय प्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्र भूषण सिंह सहित ने भी डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया।सभी शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद को नमन किया।
विदित हो कि कुलपति के नेतृत्व में राजेंद्र प्रसाद के जयंती पर डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक निवास जीरादेई में भी माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जयप्रकाश विश्विद्यालय के विभिन्न महाविद्यालय और बी. एड. कॉलेज के शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने भी सहभागिता रही। इस अवसर पर कुलपति महोदय ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की धरती पर हम आए हैं ,यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है । सादा जीवन उच्च विचार को मानने डॉ राजेंद्र प्रसाद को उनके सिद्धांतों के ऊपर सभी को चलना चाहिए।
जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष सह निदेशक ( व्यवसायिक शिक्षा),जय प्रकाश विश्वविद्यालय के डॉ अजीत तिवारी एवं विभागाध्यक्ष दर्शनशास्र विभाग सह निदेशक एकेडमिक सेल डॉ रामनाथ प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सिवान और गोपालगंज जिले के महाविद्यालय से आए विभिन्न प्राचार्य,प्राध्यापकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।इस कार्यक्रम में प्राध्यापकों में डॉ पूजा कुमारी ,डॉ रीता शर्मा ,श्रीमति स्वाति सिन्हा, ,श्री जितेन्द्र प्रसाद, डॉ अंशिका सिंह,डॉ अर्चना कुमारी,डॉ सरवत आफ़रीन,डॉ हुमा कमाल,डॉ धनेश राम सहित महाविद्यालय के कन्हैया प्रसाद,मुन्ना पाण्डेय उपस्थित रहे।
Comments are closed.