सीवान : जलालपुर गांव में मंगलवार को एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। गांव में कुछ युवक बैडमिंटन खेल रहे थे। बैडमिंटन खेलने के दौरान एक बुजुर्ग को रैकेट से चोट लग गया। रैकेट लगने पर बुजुर्ग ने उन्हें खेलने से मना किया तो युवकों ने उन्हें चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया।यह वारदात सिवान जिले के लकड़ी नबीगंज थाना इलाके के जलालपुर गांव की है। मृतक की पहचान जहरूद्दीन मियां के रूप में हुई है। परिजन ने गांव के युवकों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि जलालपुर गांव के कुछ युवक बैडमिंटन खेल रहे थे। इसी दौरान बैडमिंटन का एक रैकेट वहां पर मौजूद जहरूद्दीन मियां को लग गया। मियां ने युवकों को डांटा और यहां खेलने से मना किया। इसी से नाराज होकर युवकों ने बुजुर्ग को चाकू घोंप दिया। चाकू लगते ही जहरूद्दीन जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात की जानकारी नबीगंज थाने की पुलिस को दी गई। महाराजगंज के एसडीपीओ राकेश रंजन के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने पूरे मामले की छानबीन कर केस दर्ज करवाया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है। एसडीपीओ ने मंगलवार को बताया कि बैडमिंटन खेल के विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस दोषियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments are closed.