मधेपुरा : बेडमिंटन खिलाड़ियों को एडीएम द्वारा पिटाई मामला पकड़ने लगा है तूल, एडीएम पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज विभिन्न छात्र संगठनों ने आज एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा का फुका पुतला और जमकर की जिला प्रशासन व राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी।
रंजीत कुमार /मधेपुरा
मधेपुरा मे बेडमिंटन खिलाडी के साथ एडीएम द्वारा मारपीट मामला पकड़ने लगा है तूल, आक्रोषित छात्र संघठनों ने जलाया एडीएम का पुतला। वहीं एडीएम द्वारा बेडमिंटन खिलाड़ियों को पीटे जाने के विरोध में आज nsui और छात्र राजद सहित विभिन्न संगठनों ने फूंका एडीएम का पुतला। दरअसल मधेपुरा बीपी मंडल चौक पर आज एनएसयूआई और छात्र राजद समेत कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा का पुतला दहन किया। इस मौके पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने कहा कि 48 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी सनकी और तानाशाह एडीएम पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह बिहार में बेलगाम हो चुकी अफसरशाही को दर्शाता है।
उन्होंने एक वेब पोर्टल पर एडीएम के मारपीट की घटना का खंडन करने वाली खबर का जिक्र करते हुए कहा कि जो बात एडीएम कह रहे है वह मामले को दबाने और बरगलाने वाला लगता है। उन्होंने कहा कि एडीएम साहब कहते हैं बच्चे भागने के दौरान गिरे जिससे उन्हें चोट आई और उनका रैकेट भी टूटा. लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि वे बच्चे को खदेर रहे हैं और उसके ऊपर रैकेट फेंक कर हमला भी कर रहे हैं। वही यह भी दिख रहा है कि एडीएम साहब एक बच्चे की पिटाई कर रहे हैं। जिले के एक वरीय पदाधिकारी का ऐसा झूठा बयान मामला और गंभीर बनता जा रहा है।
उन्होंने जिला अधिकारी से मांग किया कि वे मामले की स्वयं जांच करें एक कनीय अधिकारी से जांच करना कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि पीड़ित बच्चों पर भी बयान बदलने का दबाव डाला जा रहा है इससे उनके परिवार वाले भी डरे और सहमे हैं उसकी सुरक्षा की भी गारंटी जिला प्रशासन करें।श्री यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि सरकार और प्रशासन एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा पर कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन और उग्र होगा मधेपुरा के आमजन इस आंदोलन में भाग लेंगे और खिलाड़ियों को न्याय दिलाने का काम करेंगे।
इसके लिए मधेपुरा बंद की भी नौबत आई तो सड़क जाम और बाजार बंद भी किया जाएगा। इस पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र राजद के जिला अध्यक्ष निखिल यादव ने कहा कि बिहार में अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है संयोग अच्छा था की एक एडीएम की काली करतूत मोबाइल में कैद हो गई। अब इस करतूत को भी वे अपने पावर के दम पर झूठलाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन छात्र संगठन उनके इस मंसूबे को पूरा होने नहीं देंगे ।
उन्होंने मुख्यमंत्री और खेल मंत्री के साथ-साथ जिला पदाधिकारी से मांग किया कि ऐसे भ्रष्ट आचरण वाले अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाए और मामले की उच्च स्तरीय जांच कर उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं पुतला दहन कार्यक्रम में छात्र राजद के जिला प्रधान महासचिव शमीम खान, महासचिव सुमन कुमार, इमरान खान, आलोक सम्राट, मीडिया प्रभारी शिवशंकर कुमार, एनएसयूआई जिला सचिव सोनू कुमार, प्रखंड संयोजक रणधीर कुमार, टीपी कॉलेज अध्यक्ष विभाष कुमार, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार के साथ-साथ छात्र नेता लालबहादुर कुमार, संतन कुमार, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार, सद्दाम हुसैन, दिव्यांशु कुमार, बादल कुमार, सचिन कुमार, प्रिंस कुमार, रूपेश कुमार, नीतीश कुमार, मनीष कुमार, प्रशांत, अंकेश, सुधीर, रंजन, छोटू, विक्रम, अविनाभ, अंशु, नीरज ललटू सहित दर्जनों छात्र युवा मौजूद थे।
Comments are closed.