मधेपुरा:कुलाधिपति को कुलपति द्वारा सीनेट बैठक में खुले मंच से झूठी जानकारी की एआईवाईएफ ने की शिकायत।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/मधेपुरा

विगत दिनों संपन्न हुई वार्षिक सीनेट बैठक में चेयर स्थापना के मामले में राज्यपाल और कुलपति के संवाद में कुलपति द्वारा झूठी जानकारी देने के मामले के खबरों में चर्चा पर आने के बाद वाम युवा संगठन एआईवाईएफ जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने संज्ञान लिया है और इसकी शिकायत राजभवन के साथ साथ सूबे के मुख्यमंत्री को भी किया वायरल वीडियो और खबर की कटिंग के साथ किया है ।

 

- Sponsored Ads-

कुलाधिपति सह राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा है कि यह कितना दुखद है कि सूबे के राज्यपाल सह कुलाधिपति के सामने सीनेट जैसी बैठक में बीएनएमयू कुलपति झूठा दावा कर बैठे।यह कहना गलत न होगा कि कुलपति द्वारा बीएनएमयू को जानबुझकर मजाक बनाने और कुलपति के पद और सीनेट की मर्यादा के विपरीत का आचरण विश्वविद्यालय के छवि पर चोट कर गया ।

 

इस वीडियो को देखकर यह चर्चा आम है कि ऐसा लगता है कि बिना काम के ही नाम कमाने की योजना बना रहे हैं वर्तमान कुलपति।इस संबंध में वाम युवा संगठन एआईवाईएफ ने राजभवन और मुख्यमंत्री से अविलंब संज्ञान लेने की अपील करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को ऐसी हरकतों का अड्डा नहीं बनने दिया जा सकता जो भी हुआ दुखद और परिसर,मंच और पद की गरिमा को दागदार बना गया।लिखे पत्र में वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में अच्छे कामों की निशानी की जगह बढ़ी बदनामी पर वाम युवा संगठन एआईवाईएफ जिला संयोजक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने नाराजगी जताई।

- Sponsored Ads-

Share This Article