सारण:सांसद ने माँझी के रामघाट पर निर्माणरत अटल घाट का किया निरीक्षण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

माँझी। माँझी के रामघाट पर निर्माणरत अटल घाट का मंगलवार को सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने गहन निरीक्षण किया तथा स्थानीय लोगों की शिकायत के आलोक में संवेदक व इंजीनियर्स को जरूरी दिशा निर्देश दिया। रामघाट पहुँचे सांसद ने सरयु नदी की धारा के नीचे की गई बोल्डर पीचिंग के अलावा सतह तक जगह जगह पक्का स्टेप बनाने का निर्देश दिया ताकि कम पानी होने पर भी श्रद्धालु सहूलियत से स्नान कर सकें।

 

सांसद ने कहा कि अटल घाट के निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिए जाने के बाद दूसरी किश्त में पुरब राम जानकी घाट की ओर डेढ़ सौ मीटर की चौड़ाई में उक्त घाट को नए सिरे से बनाया जाएगा तथा बहोरन सिंह के टोला के पुरब से भी एक पक्की सड़क तथा प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बाढ़ से पूर्व घाट के निर्माण कार्य को पूरा करने की हिदायत दी। मौके पर संत राम प्रिय दास,भाजपा नेता हेम नारायण सिंह,प्रो शिवाजी सिंह,मकेश्वर सिंह,धर्मेन्द्र सिंह समाज,पंकज सिंह,मनोज कुमार प्रसाद,त्रिलोकीनाथ सिंह,विजय गुप्ता,जय किशोर सिंह तथा अमरनाथ तिवारी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article