*अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी
* पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से चादर पेश की
(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर दरगाह शरीफ में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ओर से चादर पेश की गई। दोनों नेताओं ने ख्वाजा साहब की बारगाह में देश में अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की कामना के संदेश भेजे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से भेजी गई मखमली चादर और अकीदत के फूल दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुन्नवर खान ने ख्वाजा साहब की मजार पर पेश किए। इस दौरान उन्होंने राजनाथ सिंह का संदेश भी पढ़ा जिसमें उन्होंने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स में सभी धर्म एवं संप्रदाय के लोग श्रद्धा भाव से शामिल होते हैं। मैं उर्स के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
*सचिन पायलट ने भी भेजी चादर
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की ओर से भी मखमली चादर और फूल दरगाह में पेश किए गए। चादर को राजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष आबिद कागजी लेकर पहुंचे। सचिन पायलट ने अपने संदेश में देशवासियों को उर्स की मुबारकबाद देते हुए देश व प्रदेश में अमन, चैन व खुशहाली की कामना की।