स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा छपरा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल

Rakesh Gupta

छपरा :बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा को लेकर इन दोनों बिहार के दौरे पर हैं इसी दौरान वे 8 जनवरी को सारण का भी एक दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान उनकी प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और जिले में विकास के कार्यों को बहुत ही तेजी के साथ किया जा रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दौरान सारण को कई बड़ी सौगात देंगे।

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सारण की जनता को बहु प्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का तोहफा देंगे। छपरा में वर्षों से बना रहे इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण अब लगभग पूर्ण हो चुका है और संभवत इसकी पहली यूनिट को मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे। लगभग 500 बेड का यह अस्पताल भी चालू होगा इसके साथ ही 120 एमबीबीएस के छात्रों का भी यहां नामांकन होगा और यहां पर मेडिकल की पढ़ाई की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। लगभग 425 करोड़ की लागत से बनने वाला यह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल सारण वासियों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

 

बिहार के मुख्यमंत्री अपनी प्रगति यात्रा को लेकर 8 जनवरी को यहां आएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी बड़े जोर शोर से चल रही है जगह-जगह साफ सफाई और मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन को फाइनल टच देने के लिए दिन-रात कार्य किया जा रहा है। छपरा का यह मेडिकल कॉलेज जयप्रकाश विश्वविद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच में छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेहिया माला गांव में बनाया गया है।

 

इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण काफी भव्य तरीके से किया गया है और अभी इसकी दो बिल्डिंग है जिसमें ओपीडी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध है को चालू कराया जाएगा इसके साथ ही इसमें कई अन्य बिल्डिंग है तथा एमबीबीएस कॉलेज भी बन रहा है जिसका भी उद्घाटन होगा। वही जो नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के प्रथम अधीक्षक डॉक्टर क जयसवाल को बनाया गया है जो नालंदा मेडिकल कॉलेज के प्रभार में है उन्हें यहां का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्होंने बताया कि पांच महिला डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है और जैसा दिशा निर्देश होगा उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई होगी जल्द से जल्द पूरे अस्पताल का सेटअप करना है और जिस तरह से महिला डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है उसे लगता है कि पहले मेटरनिटी और चाइल्ड हॉस्पिटल ही शुरू किया जाएगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री एकमा और सारण जिले के गरखा प्रखंड के महमदा गांव भी जाएंगे। जहां कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे वे खेल मैदान नल जल योजना तथा तालाब के किनारे लोगों के टहलने के लिए पाथवे का भी उद्घाटन करेंगे इसके लिए मोहम्मद प्रखंड में बहुत ही तेजी के साथ सभी कार्य को किया जा रहा है। वही मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है और 8 जनवरी को सड़क यातायात को भी डायवर्ट कर दिया गया है इसके साथ ही सभी जगह पर सड़कों का पुनः निर्माण, सभी सरकारी बिल्डिंगों का रंग रोगन भी किया जा रहा है। इस दौरान सुरक्षा की भी काफी चौकस व्यवस्था की गई है।

Share This Article