(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:केंद्र और राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा के लिये अरबो रुपये की योजनाएं चला रहे है लेकिन आधुनिक ऑनलाइन व्यवस्था और अधिकारियों की लापरवाही से लोगो का इनका लाभ नहीं मिल पा रहा ।व्यवस्था ऐसी ही है कि पीड़ित एक अंधी वृद्धा गुरुवार को पुष्कर उपखंड स्तरीय जन सुनवाई में अपनी बंद वृद्धावस्था पेंशन पुनः चालू करने की फरियाद लेकर उपखंड कार्यालय पहुची ।
पुष्कर की अम्बेडकर कालोनी निवासी विमला पाराशर ने तहसीलदार दिनेश यादव को बताया कि उसकी वृद्धावस्था पेंशन दो साल से बंद है ।वह कही बार अपनी पीड़ा अधिकारियों को बता चुकी है लेकिन आँखों की ज्योति नही होंने और अनूठे से फिंगर प्रिंट नही आने के चलते हर बार उसे खाली हाथ लौटा दिया जाता है ।
पीड़िता विमला पाराशर की पीड़ा उस सम्पूर्ण व्यवस्था पर सवाल है ,जो सिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिये ऑनलाइन करने का दम्भ भरता है। पार्षद रवि बाबा और समाजसेवी नारायण दायमा ने मांग की कि जल्द से जल्द वृद्धा की पेंशन चालू हो।