(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर: ब्रह्मा की नगरी पुष्कर जगह जगह पोषबडा महोत्सव का आयोजन किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केशव नगर में पोष माह में पोष बड़े का आयोजन में शनिवार को पुष्कर नगर परिषद के निवर्तमान सभापति कमल पाठक के मुख्य आथित्य में पोषबाडा महोत्सव की शुरुआत की गई ।
इस मौक़े पर कड़ाके की ठंड में आमजन को मीठे ओर नमकीन पोषबाड़े के अनुसार वितरण किये।इस कड़ाके के ठंड में पोषबड़े का प्रसाद लेने के लिए बड़ी संख्या में आमजन की उमड़ी भीड़ उमड़ी है । यह केशव नगर वसियो की ओर पोषबाडा वितरण महोत्सव किया गया है ।
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद मुकेश कुमावत ,किसान मोर्चा अध्यक्ष घनश्याम भाटी ,दीपक चौहान ,संपत सिंह ,गंगाराम माली, चंद्रशेखर चौहान ,विजय कुमावत ,सत्यनारायण कुमावत एवं नितेश कुमावत समेत कई लोग मौजूद रहे।
वही पुष्कर के अंबेडकर उद्यान के सामने गंगेश्वर महादेव मंदिर की ओर से समाजसेवी ओमप्रकाश बोकालिया के सानिध्य में पोषबडा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस मौके पर पार्षद रोहन बाकोलिया,डॉ जीवराज बाकोलिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।