सारण:व्यवसायी से जबरन वसूली करने के आरोप में दरोगा निलंबित हुए

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


सारण/मकेर : थाना क्षेत्र के रेवाघट पुल समीप एक व्यवसायी से थाना अध्यक्ष एवम वाहन चालक द्वारा जबरन वसूली किया गया है ।इसको लेकर व्यवसायी रोहन गुप्ता ने सारण एसपी को आवेदन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि मैं 64 लाख रुपये लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे उसी क्रम में मकेर थाना अध्यक्ष रविरंजन कुमार एवम चालक अनिल कुमार द्वारा दो थैला रुपये था उसे जबरन मारपीट कर 32 लाख रुपये लेकर चलते बने और एक थैला वापस दे दिए ,लाख कहने के बाद भी नही वापस किए ।

ततपश्चात उन्होंने छपरा सारण एसपी से बात बताई ।एसपी ने त्वरित कारवाई करते हुए मढ़ौरा डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा । उन्होंने राशि बरामद कर थाना अध्यक्ष को हिरासत में लेकर शाम में जिला चले गए ।रोहन गुप्ता छपरा के व्यवसायी है ।घटना की पुष्टि होते ही पुलिस महकमा के साथ मकेर में लोगो कानाफूसी होने लगी लेकिन कोई कुछ भी बोलने को तैयार नही था ।

- Sponsored Ads-

इस घटना क्रम में चालक अनिल कुमार सिंह उसी समय से फरार हो गये थे जबकि रविरंजन कुमार थाना में मौजूद थे । रुपये 32 लाख उगाही करने मारपीट कर धमकी देने सहित अन्य आरोप के तहत उन दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें निलंबित कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है वही चालक अनिल कुमार सिंह का कोई सुराग नहीं हाथ लग पाया है पुलिस को ।उनके विरुद्ध विभागीय करवाई हेतु लिखा गया है जबकि मकेर थाना में कांड संख्या 05/ 25 के तहत दर्ज प्राथमिकी की अनुसंधान जारी है ।

- Sponsored Ads-

Share This Article