परसा में कबड्डी मैच का हुआ आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

परसा।स्वराज आश्रम में इंटेलस द्वारा आयोजित महाकांटेस्ट सीजन 4 का आयोजन निदेशक डॉ विश्वकर्मा शर्मा द्वारा किया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य तिथि जिला नियोजन पदाधिकारी सह केवाईपी नोडल पदाधिकारी शोभा कुमारी तथा निदेशक डॉ विश्वकर्मा शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इसके उपरांत अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय पत्र किया गया।महाकंटेंट में महिला पुरुष कबड्डी खेल का आयोजन किया।जिसमें महिला कबड्डी टीम सारण बनाम जवहर नवोदय विद्यालय देवती के बीच खेला गया।जिसमे सारण की टीम ने जवाहर नवोदय विद्यालय के टीम को पराजित किया।वही पुरुष कबड्डी टीम परसा बनाम नयागाव के बीच खेला गया।जिसमे नायगाव की टीम ने परसा को पराजित कर कप पर कब्जा जमाया।संबंध में इंटेलस निदेशक डॉ विश्वकर्मा शर्मा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर इंटेलस महाकंटेस्ट सीजन 4 में महिला पुरुष कबड्डी मैच का आयोजन किया गया।जो गत बर्ष 2017 से शुरू हुआ है।खेल से शारीरिक और मानशिक विकास होता है।निदेशक द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह,पौधा,अंग वस्त्र, देकर सम्मानित किया।साथ ही बिजेता तथा उप बिजेता टीम को अतिथियों द्वारा कप प्रदान किया गया।साथ ही सभी खिलाड़ियों को मेडल,डायरी व पौधा देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में डॉ नागेश्वर प्रसाद राय,जितेश राज,अमित कुमार,पिंटू शार्मा, निशांत कुमार,सूरज कुमार, संजय कुमार,अरविंद माझी, विनोद कुमार सकेत कुमार ने अपना विचार प्रकट किया.

- Sponsored Ads-

Share This Article