बिहार राज्य किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति के मसौदे की प्रतियां जलाई

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/मधेपुरा

मधेपुरा: संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय व्यापी आह्वान पर आज यहां पश्चिमी बाईपास में शहीद चुल्हाई चौक के निकट बिहार राज्य किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति के मसौदे की प्रतियां जलाई lमौके पर किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की l

- Sponsored Ads-


किसान नेताओं ने इसे तीन कृषि कानून का नया और खतरनाक रूप बताया lनेताओं ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन और उसके कॉरर्पोरेट मित्रों की नीतियों ने देश के किसानों पर जबरदस्त हमला बोला है lकिसान नेताओं ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत एमएसपी को कानून का दर्जा एवं पूर्व में किसान नेताओं के साथ हुए एग्रीमेंट को पूरा करे केन्द्र सरकार lकिसान नेताओं ने सभी राज्य सरकारों से इस मसौदे को खारिज करने की मांग की है l


किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की नहीं कंपनियों की है, इनके कृषि नीति के कारण देश के किसान तबाह और बर्बाद है lकार्यक्रम में बिहार राज्य किसान सभा के प्रांतीय सह संयोजक प्रमोद प्रभाकर , वरीय किसान नेता गणेश मानव, विद्याधर मुखिया,राजेंद्र यादव, रमेश कुमार शर्मा , दिलीप पटेल , छात्र युवा नेता वसीमउद्दीन उर्फ नन्हें ,राजदीप कुमार, शुभम स्टालिन, साजन कुमार, आशीर्वाद कुमार आदि शामिल थे l

- Sponsored Ads-

Share This Article