मधेपुरा:परिवहन पदाधिकारी, निकिता के नेतृृत्व में मोटरयान सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

रंजीत कुमार/मधेपुरा:परिवहन विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में सड़क सुरक्षा माह (1 जनवरी 2025 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक) के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी, मधेपुरा श्रीमती निकिता के नेतृृत्व में मोटरयान निरीक्षक श्री राहुल राज, एवं प्रवर्त्तन अवर निरीक्षक सुश्री नैनसी सिन्हा, ज्ञान भारती, शिल्पी कुमारी एवं प्रियंका कुमारी के द्वारा आज दिनांक-14.01.2025 को जिले के नारियल विकास बोर्ड के समीप विशेष वाहन जॉंच अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के तहत हेलमेट धारण करने वाले दोपहिया वाहन चालकों एवं सीट बेल्ट लगाने वाले चार पहिया वाहन चालकों को चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया गया।
साथ ही रोको टोको पहल के तहत हेलमेट एवं सीट बेल्ट नहीं धारण करने वाले को रोककर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए इसका अनुपालन करने की अपील की गई।


जिला परिवहन पदाधिकारी, मधेपुरा ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन आप सभी को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हेलमेट पुलिस वाले से बचने के लिए नहीं, बल्कि घरवालों से दोबारा मिलने के लिए पहनिये। उन्होंने बताया कि ड्राईविंग के समय आपकी सुरक्षा आपके हाथो में इसका ध्यान रखे। सड़क पर पैदल चलने वाले को बायें चलना चाहिए, बाईक को सड़क पर घुमाते समय गति धीमी रखनी चाहिए, अनावश्यक बाईक का हार्न न बजायें, हेलमेट बोझ नहीं आपकी सुरक्षा के लिए है।

- Sponsored Ads-

साथ हीं बताया कि मोबाईल पर यदि बात करना हो तो वाहन को साइड में रोक दें, हमेशा अपने वाहन को धीमा चलायें, अपने जीवन को बचायें। सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पहले तो खुद सभी को सड़क नियमों का पालन करना चाहिए जैसे की गति सीमा से नीचे वाहन चलाना, ड्राईविंग के समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल ना करना, बाईक चालकों को हेलमेट पहनना। यातायात नियमों का पालन करें।

उन्होंने जिलावासियों से अपील किया कि हमारी प्रतिबद्धता-सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है।
आईये, हमसब मिलकर यातायात नियमों का पालन करते हुए बहुमूल्य जीवन को बचायें।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment