रंजीत कुमार/मधेपुरा
17 महीने में कमाल, अब दीजिए पूरे पांच साल; तेजस्वी की माई-बहिन मान योजना लाएगी हर किसी के जीवन में खुशहाली : कुमारी विनीता भारती !
मधेपुरा मे राष्ट्रीय जनता दल की महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने मधेपुरा नगर परिषद के वार्ड न 26 में चलाई जागरूकता अभियान और माय बहिन योजना की लोगों को दी जानकारी!
दरअसल राजद नेत्री कुमारी विनीता भारती ने बताया कि तेजस्वी यादव की सरकार बिहार में बनी तो माई बहन योजना लाएंगे और गरीब महिलाओं को 2500 रुपए हर महीने देंगे. जिससे माय बहिन आत्मनिर्भर होंगी और आगे बढ़ पाएगी!उन्होंने कहा कि लोग बेरोजगारी महंगाई से जूझ रहे हैं. तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री रहते पाँच लाख लोगों को नौकरी दी. साढ़े तीन लाख नौकरी का दरवाजा खोला अब आधी आबादी को सम्मान देना होगा और सामाजिक न्याय के साथ हम लोग आर्थिक न्याय की ओर तेजी से आगे बढ़ पाएंगे, उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान कच्ची नहीं है मिथिलांचल और सीमांचल के लिए एक अलग से आयोग बनायेंगे तेजस्वी यादव ताकि इस इलाक़े का विकास हो सके.
ये सारी जानकारी गाँव – गाँव जाकर कुमारी विनीता भारती महिला और युवाओं को दें रही साथ हीं राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करने के दिशा मे पहल भी कर रही है! विनीता भारती ने कहा कि जब तक राजद के सिपाही संगठन को मजबूत करने मे अपनी सहभागिता जाहिर नहीं करेंगे तब तक पार्टी और अधिक मजबूत नहीं होगा हम सबको पार्टी के विचार धारा को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच रखनी होगी तभी पार्टी और अधिक मजबूत हो पाएगा।