श्रीलंका के कोलंबो के इंटरनेशनल दिव्यांग चैंपियन ट्रॉफी में भाग ले रही हैं पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड, इंडिया की दिव्यांग क्रिकेट टीमें
नई दिल्ली। श्रीलंका के कोलंबो में 21 जनवरी, 2025 को इंटरनेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। इसमें भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विश्व खिताब के लिए इंग्लैंड टीम से भिड़ेंगे। मालूम हो कि इस अंतराष्ट्रीय मुकाबले में पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड और भारत की दिव्यांग क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया यानी डीसीसीआई के महासचिव रविकांत चौहान ने उम्मीद जताया है कि भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के सदस्य इंटरनेशनल चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी को अवश्य जीतेंगे। गौरतलब है कि डीसीसीआई बीसीसीआई सपोर्टेड बॉडी है।
डीसीसीआई के महासचिव रविकांत चौहान ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी, श्रीलंका में भारतीय टीम के भागीदारी के लिए काफी समय पूर्व से तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर महीने में दिव्यांग खिलाड़ियों के चयन के लिए एक राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उदयपुर में किया गया था, जिसमें देश की 24 राज्यों की दिव्यांग क्रिकेट टीमों ने भाग लिया था। इस टूर्नामेंट के माध्यम से 54 दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया था।
डीसीसीआई के महासचिव रविकांत चौहान ने बताया कि दिसंबर में जयपुर में चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन किया गया था, जिसमें उदयपुर में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित 54 दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों में से 17 का चयन भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के लिए किया गया। यहीं टीम श्रीलंका के कोलंबो में 12 से 21 जनवरी तक आयोजित इंटरनेशनल चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रही है।
डीसीसीआई के महासचिव रविकांत चौहान ने बताया कि भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के लिए चयनित 17 खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए 2 से 6 जनवरी, 2025 तक जयपुर में एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें उनके फिजिकल फिटनेस और टेक्निकल स्किल के विकास के संदर्भ में विशेष प्रयास किए गए। उन्होंने खुशी जताई है कि हमारे दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी हौंसले की अंतराष्ट्रीय जंग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।