सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने के निर्णय पर किया चौधरी का आभार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

***एक देश, एक चुनाव’ के विजन को साकार करने की दिशा में पहल की

(हरिप्रसाद शर्मा)किशनगढ़ /अजमेर:किशनगढ़ उपखंड के सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के किशनगढ़ स्थित आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। सरपंचों ने अपने कार्यकाल को आगामी चुनाव तक प्रशासक के रूप में बढ़ाए जाने पर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि सरपंचों के स्नेहपूर्ण आगमन और उत्साहपूर्ण संवाद से मुझे प्रसन्नता हुई है। आत्मीय स्वागत और अभिनंदन का अवसर प्रदान करने के लिए मैं सभी सरपंचों का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

- Sponsored Ads-

इस मौके पर सरपंचों ने भी चौधरी के प्रयासों और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और क्षेत्रीय विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।*पंचायतीराज से शुरू ‘एक देश, एक चुनाव’ अभियानसरपंचों के साथ संवाद के दौरान चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक देश, एक चुनाव’ के विजन को साकार करने की दिशा में पहल की है।

इसके अंतर्गत पंचायती राज के सभी चुनावों को एक साथ करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस दिशा में सरपंचों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासक कमेटी बनाकर इसे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद प्रदेश चुनाव आयोग की अनुशंसा के आधार पर योजना बनाकर चुनाव कराए जाएंगे।

इस दौरान अजमेर सरपंच संघ जिलाध्यक्ष श्री हरिराम बाना, सिलोरा सरपंच राजकिशोर सैनी, मालियो की बाड़ी सरपंच प्रतिनिधि श्री मिश्रीलाल योगी, टिकावड़ा सरपंच श्री सुभाष लखारा, पाटन सरपंच श्री तेज सिंह, रलावता सरपंच श्री महेश कुमावत, त्योद सरपंच श्री करतार चौधरी, बांदरसिंदरी सरपंच प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र बैरवा सहित अनेक सरपंच उपस्थित रहें।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment