पुष्कर नगर परिषद फेडरेशन के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह बने**

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*

योगेश शर्मा को महामंत्री बनाया (हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/स्वायत शासन विभाग के कर्मचारियों के हितों के लिये लिए राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन के तत्वाधान में सोमवार को राजस्थान प्रांतीय संरक्षक रिछपाल चौधरी की अध्यक्षता पुष्कर नगर परिषद कर्मचारियों बैठक लेकर नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन पुष्कर शाखा का पुनर्गठन किया ।

- Sponsored Ads-

बैठक में प्रांतीय संरक्षक रिछपाल चौधरी ने संबोधित में कहा कि संविदा प्रतिनिक्तियो के विरोध दर्ज कराने के लिए का और नगर पालिका कर्मचारियों के साथ एक जुटाता से खड़े रहने का आह्वान किया फेडरेशन की बैठक में सर्व सहमति से पुष्कर नगर परिषद के सहायक अभियंता रेसल सिंह को संरक्षक नियुक्त किया गया ।

साथ ही सफाई निरीक्षक लोकेंद्र सिंह को सर्व सहमति से नगर परिषद फेडरेशन का अध्यक्ष बनाया गया ।इसके अलावा उपाध्यक्ष जमादार कैलाशचंद , महामंत्री योगेश शर्मा, कोषाध्यक्ष रामकिशोर सैनी ,वरिष्ठ सलाहकार कमल शर्मा, सलाहकार हीरालाल बचानी, संयुक्त मंत्री सुरेंद्र सिंह रावत, सदस्य रूप लाल, हेमराज ,बोदूराम ,सुरेश गुर्जर ,दीपक गोयल, महेश मीणा, पुखराज बनाए गए।इस अवसर पर सभी कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment